धर्मशालाः तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने बुधवार को नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव में उनके गठबंधन की सफलता के लिए बधाई दी है. दलाई लामा ने एक पत्र में कहा, "मैं दिल से आपकी दोस्ती की सराहना करता हूं, साथ ही आपने बिहार के मेरे दौरे के दौरान खासकर के बोधगया में मेरे दौरे के दौरान, मेरा जो आतिथ्य सत्कार किया, मैं उसकी भी सराहना करता हूं. बोधगया में हाल के वर्षो में मेरा काफी आना जाना रहा है."


दलाई लामा ने कहा, "मैं प्राचीन भारतीय विचारधारा में रुचि के पुनरुद्धार को बढ़ावा देने के मेरे प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए भी आपको धन्यवाद देना चाहूंगा, जो कि नालंदा की ऐतिहासिक परंपरा में स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया है और यह पूर्व में चमकता सूरज जैसा है."


धर्मगुरू ने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि बिहार के लोगों की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने में जो भी चुनौतियां आएंगी, उसका आप सफलतापूर्वक सामना करेंगे."


बिहार मे एनडीए को मिला है पूर्ण बहुमत
बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर कब्जा कर बहुमत हासिल किया है जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आईं .बीजेपी की 74 और जेडीयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन के साझेदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिलीं.


वहीं, विपक्षी महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा माले को 12 और भाकपा एवं माकपा को दो-दो सीटों पर जीत मिली. राजग से अलग होकर अकेले चुनाव मैदान में उतरी चिराग पसवान की लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर ही जीत हासिल कर सकी है.


यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: दिल्ली में पहली बार एक दिन में आए 8000 से अधिक नए मामले, 85 लोगों की हुई मौत


CM पद को लेकर सस्पेंस खत्म, पीएम मोदी बोले- नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के संकल्प को सिद्ध करेंगे