नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौर जितना दिलचस्प रहा था, उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प मतगणना का दिन रहा. सुबह से शाम तक आंकड़े बदलते रहे और कांटे की टक्कर के बीच अंत में एनडीए को जीत मिली. हालांकि इस जीत में महागठबंधन और एनडीए में वोटों का अंतर बेहद कम रहा.


वोट हासिल करने के मामले में महागठबंधन नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए से महज़ 0.03 फीसदी पीछे रहा. दोनों गठबंधनों के बीच 12,768 वोटों का ही अंतर है. जहां एनडीए को चुनाव में 1 करोड़ 57 लाख 1 हज़ार 226 वोट मिले, वहीं महागठबंधन को 1 करोड़ 56 लाख 88 हज़ार 458 वोट पड़े.


आपको बता दें कि बिहार चुनाव में पड़े कुल वोटों में एनडीए को 37.26 फीसदी वोट मिले, जबकि तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली महागठबंधन को 37.23 फीसदी वोट मिले. इस हिसाब से दोनों गठबंधनों को पड़े वोट में सिर्फ 0.03 फीसदी वोट का ही अंतर है.


तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री तो नहीं बन सके, लेकिन उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल राज्य में सबसे ज्यादा 75 सीटें जीतने में कामयाब रही. उनके बाद सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के खाते में 74 सीटें गईं. एनडीए ने इस चुनाव में 243 सीटों में से 125 पर कब्ज़ा किया है, जबकि महागठबंधन 110 सीट जीता है.


दोनों गठबंधनों में किस पार्टी को कितनी सीटें
बिहार चुनाव में बीजेपी को 74 और जेडीयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिलीं हैं. वहीं, विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई एमएल को 12 और सीपीआई और सीपीएम को दो-दो सीटों पर जीत मिली है.