सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के कोर्ट में शुक्रवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) को पेश किया गया. पेशी के लिए आए पप्पू यादव वहां मौजूद पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सदन का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ और समाप्त भी हो गया, लेकिन किसानों के मुद्दे और गरीबी पर चर्चा नहीं हुई. पूरा सदन शराब, मंत्री, डीएम-एसपी पर खत्म हो गया. किसानों की समस्या पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई. केवल इधर-उधर की बात कर असल मुद्दों को नजरअंदाज कर दिया गया. 


किसानों की समस्या को लेकर करेंगे आंदोलन


इस बात से नाराज पप्पू यादव ने सुबे की नीतीश सरकार (Nitish Government) को खूब खरी-खोटी सुनाई. साथ ही मुजफ्फपुर में आंखों के ऑपरेशन के दौरान हुई लापरवाही में शामिल डॉक्टरों और कर्मियों के ऊपर सरकार से कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार का किसान आज खाद के लिए परेशान है. सड़क पर है, लेकिन सरकार चुप बैठी है. अगर सरकार जल्द से जल्द किसानों की खाद की समस्या को दूर नहीं करती है, तो पार्टी पूरे राज्य में इस गंभीर की समस्या को लेकर व्यापक तौर पर आंदोलन करेगी. 


विधानसभा में गूंजी दिनकर की कविता, मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस अंदाज में अधिकारियों को माफ करने का किया एलान


अपराध को लेकर सरकार को घेरा


सुपौल पहुंचे पप्पू यादव ने बिना नाम लिए स्थानीय विधायक और सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव (Bijendra Yadav) पर हमला बोलते हुए कहा कि सुपौल उनका गृह जिला है, जहां 10 दिनों के अंदर तीन हत्या हुई है. वहीं, महीने भर के अंदर सैकड़ों हत्याएं हुई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पुलिस अब तक किसी भी हत्याकांड का खुलासा क्यूं नहीं कर पाई है, जबकि गृह विभाग भी उन्हीं के अंदर है.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: रात के अंधेरे में मनाने पहुंचे DM-SSP तो 'पिघले' मंत्री जीवेश मिश्रा, अपने ही आरोपों से पलटे, जानें क्या कहा


Dr Rajendra Prasad Jayanti: सिवान का वो घर जहां रहते थे देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जानिए आज कैसी है स्थिति