गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एंबुलेंस ड्राइवर समेत दो लोग घायल हो गए हैं. हादसा बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा के पास एनएच-27 पर हुई है. मृतक 50 वर्षीय राजकुमार साह बताया गया, जो बरौली थाने के विशुनपुर गांव निवासी राधा साह का पुत्र था. 


जानकारी के मुताबिक, राजकुमार साह अपने ससुर विश्वनाथ साह का शव लेकर गोरखपुर से सिधवलिया थाने के शाहपुर गांव आ रहे थे. इसी बीच रास्ते में एबुलेंस ड्राइवर को नींद की झपकी आई, जिसके बाद एंबुलेंस एनएच-27 पर सोनबरसा के पास ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एंबुलेंस में बैठे राजकुमार साह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर समेत दो लोग घायल हो गए. 


यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर CM नीतीश की संवेदनशीलता उनपर ही पड़ी भारी! महिला MLA को जवाब देकर विवादों में घिरे मुख्यमंत्री


हादसा होने की सूचना पर पहुंची बरौली पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जबकि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है. दुर्घटनाग्रस्त एबुलेंस को जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


परिजनों का कहना है कि गोरखपुर के साई हॉस्पीटल से विश्वनाथ साह के शव को लेकर एंबुलेंस सिधवलिया थाने के शाहपुर आ रही थी. एनएच-27 पर एंबुलेंस के ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिस वजह से ये हादसा हो गया. परिजनों की मानें तो विश्वनाथ साह अपने बीमार ससुर का इलाज कराने के लिए गोरखपुर गये थे. इलाज के दौरान मौत होने के बाद एंबुलेंस से शव को लेकर वे ससुराल शाहपुर जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'रिंटू सिंह हत्याकांड' पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव? पूछा- लेसी सिंह को कौन बचा रहा, नीतीश कुमार चुप क्यों?