पटना: कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) शुक्रवार को अपने दोस्त जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) और हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के साथ पटना पहुंचे. पटना में उन्होंने सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. वहीं, कार्य के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीपीआई (CPI) से कांग्रेस (Congress) में आने के संबंध में बताया कि लड़ाई केवल एक से ही है. अब केवल टूल बदल गया है. वाम दल हो या कांग्रेस इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.


किसी इंसान से नहीं है लड़ाई 


लड़ाई किससे है के सवाल पर कन्हैया ने बताया कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, विकास के नाम पर हुए विनाश से लड़ाई है. बेकारी, जात-पात, साम्प्रदायिकता समेत अन्य मुद्दों को लेकर लड़ाई है. ये किसी व्यक्ति विशेष से नहीं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) संग अब तक मंच साझा नहीं करने के संबंध में उन्होंने कहा, " जब हम बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए जन, गण, मन यात्रा पर निकले थे, सीएए (CAA) के नाम पर समाज में हो रहे ध्रुविकरण के विरोध में जब हम निकले तो लोग नहीं आए. रैली हुई तो लोग नहीं आए. तो सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए हमसे नहीं."


मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए


दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में जारी लड़ाई के संबंध में उन्होंने कहा कि लड़ाई सत्ता से है. विपक्ष से नूराकुश्ती करने से क्या फायदा. देश में कोई एक विपक्षी पार्टी है, तो वो कांग्रेस ही है. वहीं, क्या वे तेजस्वी को भ्रष्टाचारी मानते हैं के सवाल पर उन्होंने कहा, " मैं कोई नहीं होता भ्रष्टाचारी मानने वाला. तेजस्वी का आरोप कोर्ट तय करेगा मीडिया नहीं. मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए."


बिना नाम लिए साधा था निशाना


बता दें कि कल अपने संबोधन के दौरान भी उन्होंने तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए हमला बोला था. उन्होंने कहा था, " हमारा कोई इतिहास नहीं है. आपके तरह साधारण परिवार का बच्चा हूं और कांग्रेस में आया हूं. जिसके पास थाती है, उन सब ने उसे अपनी छाती में समा लिया है. कोई दूसरे को मौका देने को तैयार नहीं है. एकमात्र राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ही ऐसे नेता हैं, जिन्होंने बांह फैलाकर हमें अपना लिया. इस पार्टी में सहिष्णुता है. हम किसी की लकीर मिटाए बिना, अपनी लकीर खिंच कर दिखाएंगे."



यह भी पढ़ें -


मुख्यमंत्री की कुर्सी पर मुकेश सहनी की नजर! कहा- ईमानदारी से काम किया तो निषाद का बेटा भी बन सकता CM


मुकेश सहनी भूले नहीं भुला रहे तेजस्वी की 'गद्दारी', जनसभा के दौरान छलका दर्द, कहा- सावधान रहिएगा