पटना: जेडीयू (JDU) नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) के केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet) में शामिल होने के बाद जेडीयू में गुटबाजी की बातें सामने आ रही थीं. इस बात को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदल जाने के बाद और बल मिल रहा था. पार्टी मीटिंग समेत कई मौकों पर पार्टी दो गुटों में बंटी हुई दिखाई भी दी. लेकिन पार्टी नेतृत्व ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया. वहीं, अब आरसीपी सिंह हो बड़ी जिम्मेदारी सौंप कर पार्टी ने ये साफ करने की कोशिश की है कि जनता दल यूनाइटेड अपने नाम के ही तरह यूनाइटेड है.


बीजेपी नेताओं से करेंगे बातचीत 


दरअसल, केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह को पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election 2022) चुनाव में गठबंधन के लिए बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए अधिकृत किया है. अब यूपी में बीजेपी से गठबंधन करने के बाबत आरसीपी ही नेताओं से बातचीत करेंगे. समन्वय स्थापित करेंगे और बीजेपी (BJP) व जेडीयू को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे. 


 






अकेले लड़ने को तैयार है पार्टी


हालांकि, जेडीयू ने ये स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी पहले बिहार में अपने सहयोगी बीजेपी से यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए बातचीत करेगी. लेकिन अगर बात नहीं बनी तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में कोई संकोच नहीं करेगी. इधर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने भी ये कहा है कि वो यूपी में जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. लेकिन अगर उनका जेडीयू के साथ गठबंधन नहीं होता है, तो पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी.



यह भी पढ़ें -


बिहारः कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले मंगल पांडेय, राजनीति में उनका कोई स्थान नहीं


बिहारः जीतन राम मांझी की पार्टी का BJP पर निशाना, जानें क्यों कहा कि जिस दल को पीछे हटना है वह हट जाए