पटनाः स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती के मौके पर मंगलवार को कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल होंगे. इधर कन्हैया कुमार को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बहुत सारे लोग बहुत सारे दल में आते-जाते रहते हैं. बिना नाम लिए कहा कि कन्हैया कुमार का बिहार की राजनीति में कोई स्थान नहीं है. जिस पार्टी में वो जा रहे हैं उसके साथ देश की जनता ने पिछले कुछ चुनाव में क्या किया है वह सब भी हमने देखा है. सहयोग कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.


मंगल पांडेय ने कहा कि डूबती हुई नाव पर कोई चढ़ रहा हो तो उसपर सवारी करने वाले के बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगा. बिहार के बाहर जरूर उन्होंने राजनीति की है. बिहार में भी आकर एक बार चुनाव भी लड़ा है, लेकिन चुनाव लड़ने से राजनीतिक धड़ातल नहीं बनता है. राजनीतिक समर्थक नहीं बनते हैं. जिस विचारधारा के साथ वह चुनाव लड़े थे यदि उनको ताकत मिली होती तो वह उस विचारधारा में होते, आज उससे अलग क्यों हो रहे हैं. कहीं ना कहीं वो उस विचारधारा को कमजोर समझ रहे हैं और वह भी कमजोर हुए हैं.


विशेष राज्य के दर्जे पर दिया गोलमोल जवाब


जेडीयू की ओर से दिए गए एक बयान कि अब विशेष राज्य के दर्जे के लिए केंद्र सरकार से मांग नहीं होगी, इसपर मंगल पांडेय ने कहा कि हमलोग बिहार के विकास की चिंता सदैव करते हैं. 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास के सभी मामलों में काफी आगे बढ़ने का काम किया है. काफी छलांग लगाए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क या बिजली, हर क्षेत्र में बिहार 15 साल में आगे बढ़ा है. निश्चित रूप से जो काम हुआ है उससे बिहार की छवि बेहतर हुई है. केंद्र की सरकार से भी लगातार बिहार को मदद मिलती रही है. प्रधानमंत्री ने 2014 में जिस विषेश पैकेज की घोषणा की थी, जो पैकेज दिया था उसके तहत कई सारे काम संपन्न हो गए हैं. कई कार्य चल रहे हैं. हमलोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाएंगे. इस तरह बात कहकर वह विशेष राज्य के दर्जे पर सीधे-सीधे बोलने की जगह बचते नजर आए.



यह भी पढ़ें- 


बिहारः जीतन राम मांझी की पार्टी का BJP पर निशाना, जानें क्यों कहा कि जिस दल को पीछे हटना है वह हट जाए


Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बताया बिहार को कब मिलेगा विशेष दर्जा, नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बात