मुजफ्फरपुर: कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) द्वारा लिखी गई किताब पर विवाद जारी है. किताब में हिंदुत्व को लेकर लिखी गई बातों पर बीजेपी (BJP) हमलावर है. इसी क्रम में बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष और मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने कांग्रेस नेता पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म एक ऐसा धर्म है, जिसे पूरे विश्व में सम्मान मिलता है. लोग उसका स्वागत करते हैं.


सलमान खुर्शीद की किताब बैन हो जाएगी

उन्होंने कहा, " सलमान खुर्शीद अपने कास्ट को झांक कर देखें. पूरे विश्व में उसका कहीं भी सम्मान नहीं होता है. वो और उनकी पत्नी चुनाव हार गए हैं, इसलिए डिप्रेशन में हैं. वो कांग्रेस में हैं और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं, ऐसे सम्मानित पद पर होने के बाद उन्हें बहुसंख्यक हिन्दू पर इस तरह का कमेंट नहीं करना चाहिए. उन्हें किताब में इसे अंकित नहीं करना चाहिए. सलमान खुर्शीद की किताब खुद ही बैन हो जाएगी उसे पढ़ेगा कौन?."


Shahabuddin Daughter Wedding: शहाबुद्दीन की बेटी की ग्रैंड वेडिंग के तैयारियों का फोटो हो रहा वायरल, सजावट ऐसी की ठहर जाए नजर, देखें तस्वीर


सुशील मोदी ने साधा था निशाना


बता दें कि सुशील मोदी ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी के इशारे पर चिदम्बरम, शशि थरूर और मणि शंकर अय्यर से लेकर सलमान खुर्शीद तक हिंदुत्व के विरुद्ध अनर्गल बयान देते रहे. अब राहुल गांधी का बयान आपत्तिजनक तथा सौहार्द बिगाड़ने वाला है कि अल्पसंख्यकों को मारना ही हिंदुत्व है. लालू प्रसाद और दूसरे सहयोगी दल बताएं कि क्या वे हिंदुत्व पर कांग्रेस की राय से सहमत हैं?



यह भी पढ़ें -


Rintu Singh Murder Case: परिजनों ने CM नीतीश के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में जमकर की तोड़फोड़


Samastipur Poisonous Liquor Case: संदिग्ध स्थिति में शख्स की मौत, जहरीली शराब मृत्यु की आशंका, जांच में जुटी पुलिस