पटनाः आरजेडी में सियासी घमासान के बीच तेजप्रताप यादव को सत्ताधारी दल का साथ मिला है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा तेजप्रताप यादव को छात्र आरजेडी का संरक्षक बताया है. अब ऐसे में जगदानंद सिंह बताएं कि वह झूठे हैं या फिर लालू यादव. दानिश ने कहा कि लालू यादव को जेल भेजवाने वाले शिवानंद-जगदानंद की जोड़ी अब तेजस्वी यादव को जेल भेजवाएगी.


दरअसल तेजप्रताप ने गुरुवार को खुद मीडिया के सामने यह कहा था कि लालू यादव को किसने जेल भेजवाया है. तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह नहीं जानते हैं कि तेजप्रताप कौन है तो लालू यादव से पूछें. लालू यादव ने ही छात्र आरजेडी विंग का संरक्षक बनाया है. तेजप्रताप के इन्हीं सारे बयानों के बाद अब दानिश रिजवान ने उनका साथ दिया है और कहा कि अब लालू यादव के बाद तेजस्वी यादव को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.


गौरतलब हो कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने छात्र आरजेडी विंग की जिम्मेदारी गगन कुमार को सौंप दी है. पहले आकाश कुमार के पास यह जिम्मेदारी दी थी. ऐसे में गुरुवार को मीडिया की ओर से किए गए एक सवाल पर जगदानंद सिंह ने कह दिया कि कौन है तेजप्रताप यादव? जगदानंद सिंह की ओर से आकाश को पदमुक्त किए जाने और ‘कौन है तेजप्रताप’ वाले बयान पर गुरुवार को तेजप्रताप और आक्रोशित हो गए. इसी के बाद पार्टी में घमासान मचा है.


जेडीयू ने भी लालू यादव पर साधा निशाना


वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव के लिए पार्टी का संविधान कोई मायने रखता है या उनके लिए पुत्र मोह अधिक महत्व रखता है? तेजप्रताप जहां संविधान पढ़ने की बात कर रहे वहीं जगदानंद सिंह संविधान की दुहाई दे रहे हैं. गेंद तो लालू यादव के पाले में है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Corona Update: 38 में से 28 जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज, बहुत जल्द कोरोनामुक्त हो सकता है बिहार


RJD में घमासान! BJP के मंत्री से मिले विधायक हरिशंकर यादव, फोटो वायरल होने के बाद दे रहे सफाई