सिवानः शहाबुद्दीन परिवार के बेहद करीबी और सिवान के रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से उनके आवास पर मुलाकात की है. दोनों के मिलने-जुलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आरजेडी में मचे घमासान के बीच फोटो वायरल होते ही राजनीतिक गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि हरिशंकर यादव के अनुसार वह अस्पताल की समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत करने के लिए पहुंचे थे.


आरजेडी विधायक विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल बिल्कुल जर्जर हालत में है. इसके नए भवन के निर्माण के लिए 6.5 करोड़ रुपये में टेंडर हुआ है. उन्होंने विधानसभा में दो-दो बार आवाज भी उठाई है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है. इसलिए वह स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के लिए गए थे. वहीं कयासों को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए जो करना है, वह करेंगे. ऐसे में जिसको जो भी सोचना है वह सोचते रहे.


फोटो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा


बता दें कि भले ही आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव इस मुलाकात को क्षेत्र के विकास के लिए शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और आरेजडी विधायक हरिशंकर यादव दोनों सिवान जिले से ही आते हैं. वहीं, बीजेपी लगातार आरजेडी में बड़ी टूट होने का दावा भी करती रहती है.


शहाबुद्दीन और उनके परिवार के बेहद करीबी


गौरतलब हो कि आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और उनके परिवार के बेहद करीबी रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह शहाबुद्दीन को अपना भगवान मानते थे. वहीं शहाबुद्दीन के निधन के बाद भी विधायक हरिशंकर यादव ने कहा था कि, जहां मैडम (हिना शहाब) रहेंगी, मैं उनके साथ मजबूती के साथ रहूंगा.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: ‘कौन है तेजप्रताप’ वाले बयान पर सुशील मोदी का जगदानंद पर तंज, कहा- भूल ही जाएं तो अच्छा