कैमूरः भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास बीते गुरुवार की शाम ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान रोहतास जिले के रहने वाले आदित्य प्रकाश (21 वर्ष) के रूप में की गई है. वह अपनी बड़ी बहन के घर मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) जा रहा था. इसी दौरान भभुआ रोड रेलने स्टेशन के पास किसी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है.


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भभुआ रोड जीआरपी ने पहुंचकर युवक के शव को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन लाया. पहचान करने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे युवक के चाचा अरुण सिंह ने बताया कि आदित्य दो बजे के आसपास अपने घर सासाराम से मुगलसराय के लिए ट्रेन से जा रहा था. वह अपनी बड़ी बहन के यहां रंक्षाबंधन के लिए जा रहा था. कहा कि यह घटना कैसे हुई है इसके बारे में उन्हें नहीं पता.


घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल


दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में लोग शोक में हैं. खुशियों का पल मातम में पसर गया है. बताया जाता है कि आदित्य घर में भाई के रूप में परिवार का सबसे बड़ा लड़का था. इस तरह के हादसे के बाद आदित्य की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.


भभुआ रोड जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि 4:30 बजे सूचना मिली कि उप लाइन भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया है. वहां पहुंचने पर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है. युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसके परिजनों को सूचना दी गई. कागजी कार्रवाई पूरा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: ‘कौन है तेजप्रताप’ वाले बयान पर सुशील मोदी का जगदानंद पर तंज, कहा- भूल ही जाएं तो अच्छा


RJD में घमासान! BJP के मंत्री से मिले विधायक हरिशंकर यादव, फोटो वायरल होने के बाद दे रहे सफाई