BPSSC Bihar Police Enforcement SI 2019 Selection Letter To Release Today: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा आज यानी 27 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को बिहार पुलिस इंफोर्समेंट सब-इंसपेक्टर पदों (Bihar Police Enforcemenr SI) के सेलेक्शन लेटर (Bihar Police Enforcemenr SI 2019 Selection Letter) रिलीज किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा का हिस्सा बने हों, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से सेलेक्शन लेटर (BPSSC Bihar Police Enforcemenr SI 2019 Selection Letter) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bpssc.bih.nic.in


इतने बजे जारी होंगे सेलेक्शन लेटर –



  • नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक सेलेक्शन लेटर आज यानी 27 सितंबर 2022 को सुबह 11 बजे रिलीज किए जाएंगे. इसके बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे.

  • इस बाबत जारी नोटिस में दिया है कि, "प्रवर्तन उप निरीक्षक के पद के लिए चयन पत्र डाउनलोड करने के लिए कृपया अपनी पंजीकरण संख्या या जन्म तिथि के साथ मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें."


भरे जाएंगे इतने पद –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के कुल 212 पदों को भरा जाएगा. ये पद बिहार पुलिस ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के लिए हैं. इन पदों के लिए एप्लीकेशन दिसंबर 2019 और जनवरी 2020 में आमंत्रित किए गए थे.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें सेलेक्शन लेटर –



  • सेलेक्शन लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpssc.bih.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा Enforcement Sub-Inspector 2019 Selection Letter. इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.

  • इस विंडो पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका बिहार पुलिस इंफोर्समेंट एसआई सेलेक्शन लेटर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये प्रिंट भविष्य में काम आएगा.

  • किसी भी प्रकार के ताजा अपडेट के बारे में जानकारी पाने या डिटेल में जानकारी हासिल करन के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर निकली 309 भर्तियां, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका


NEET PG Counselling: यूपी में नीट पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज से शुरू होगी काउंसलिंग, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI