पटना: बिहार के किशनगंज जिले के टाउन थानाध्यक्ष की हत्या मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस थानाध्यक्ष की हत्या में शामिल किसी को बख्शने के मूड में नहीं है. बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस की मदद से अब तक घटना में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है. बता दें कि इन आठ अपराधियों में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी बंगाल पुलिस ने की है, जबकि 3 अपराधियों की गिरफ्तारी और बाइक की बरामदगी बिहार पुलिस ने की है.

  


बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों में फिरोज आलम, अबुजार आलम, शहीनुल खातुन, मलिक उर्फ अबदुल मलिक और इसराईल शामिल हैं. सभी अपराधी पांजीपाढ़ा गांव के रहने वाले हैं. वहीं, बिहार पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मतीकुल, अंसारुल और शाह जमाल शामिल हैं.


डाकू बताकर पुलिस पर किया था हमला


बता दें कि 9 अप्रैल की रात जिले के ढ़ेकसारा मुख्य रोड पर हुई बाइक लूट की घटना की सूचना पाकर किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच की थी. जांच के दौरान पीड़ित मुस्फीक आलम ने बताया था कि बाइक की रोशनी में उसने लूट में शामिल अपराधी की पहचान मो.जाकीर के रूप में की है, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने सर्किल इंस्पेक्टर किशनगंज को दलबल के साथ घटनास्थल बुलाया था और उक्त टीम के साथ आरोपी के गांव में छापेमारी की थी.


हालांकि, वहां जाकर टीम को पता चला कि आरोपी अपने ससुराल पांजीपाड़ा में है. ऐसे में उक्त टीम ने पांजीपाड़ा थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस से जांच पड़ताल में सहयोग करने का अनुरोध किया. वहीं, दूसरी टीम अपराधी का पीछा करते हुए उसके गांव पहुंचकर छानबीन करने लगी. जांच पड़ताल के क्रम में जाकीर के ससुराल वालों और ग्रामीणों ने डाकू कहकर पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए, मुस्फीक के दो ग्रामीणों को बंधक बनाकर मृतक एसएचओ के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.


बाइक चोरी के आरोप में तीन अपराधी गिरफ्तार


इधर, टीम के अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचाई और पांजीपाड़ा थाने पहुंचे. पीड़ित मुस्फीक भी आपनी जान बचाते हुए मौके पर से भागा. इस दौरन उसने देखा कि उससे लूटी गई बाइक पर दो आदमी सवार होकर किशनगंज की ओर से आ रहे हैं, जिसे उसने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को घटन की सूचना दी. स्थानीय थाना पुलिस बाइक और अपराधी को पकड़कर थाने ले लाई, जिसके बाद बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया. इसी मामले में बिहार पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है. जबकि बंगाल के पांजीपाड़ा में थानाध्यक्ष की पिटाई और हत्या मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है.


क्या है पूरा मामला?


गौरतलब है कि किशनगंज टाउन थाने के एसएचओ अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ 9 अप्रैल की रात बंगाल सीमा के पास बाइक चुराने वाले गैंग के एक ठिकाने पर उन्हें दबोचने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पहले उनसे झगड़ा किया. फिर उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है.


यह भी पढ़ें -


शर्मनाक: पंचायत चुनाव में साथ देने से इंकार करने पर भड़के मुखिया के समर्थकों ने युवक से चटवाया थूक, पिलाया पेशाब


बिहार में सरपट दौड़ सकेंगी 20 साल से अधिक पुरानी प्राइवेट गाड़ियां, जानिए- क्या है परिवहन विभाग की शर्तें?