रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज बाजार में शनिवार को आपसी विवाद में हई मारपीट में राशिद आलम नामक युवक की मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने शव के साथ बिक्रमगंज थाना चौक को जाम करने की कोशिश की. इधर, जब घटना की सूचना पाकर पुलिस लोगों को समझाने पहुंची, तो लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर ही हमला कर दिया.


पुलिस पर चलाईं गोलियां


इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाईं, जिसमें छर्रा लगने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. ऐसे में आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की, तब जाकर लोग शांत हुए. मिली जानकरी अनुसार खेलकूद के विवाद में राशिद आलम नामक युवक की गुलजारबाग में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.


इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई. लेकिन मृतक के परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए और बिक्रमगंज के थाना चौक पर आकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उन्होंने थाने की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. मौके की नजाकत को देखते हुए बिक्रमगंज के डीएसपी राज कुमार दल बल के साथ पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ दिया. 


घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण


इस संबंध में डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. साथ ही उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. उन्होंने दो पुलिसकर्मी को छर्रा लगने की बात स्वीकारी है. फिलहाल बिक्रमगंज में माहौल तनावपूर्ण है, पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.


यह भी पढ़ें -


एंबुलेंस विवाद: कांग्रेस MLA ने की BJP सांसद पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग, कही ये बात 


बिहार: सीतामढ़ी में पांच दुकानदार गिरफ्तार, बेवजह घूम रहे युवकों को पुलिस ने कराई उठक-बैठक