Bihar Panchayat Chunav Result: समस्तीपुर में महिलाओं का दबदबा, पटना में 21 साल की नीतू बनी मुखिया, आरा में माले विधायक की पत्नी की हुई हार

Bihar Panchayat Election Result Updates: पांचवें चरण का मतदान 24 अक्टूबर को हुआ था. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू है. कल 27 अक्टूबर को भी कई जिलों में मतगणना होगी.

Advertisement

एबीपी न्यूज वेब डेस्क Last Updated: 27 Oct 2021 12:40 AM
बक्सर पंचायत चुनाव अपडेट

मुखिया प्रत्याशियों के परिणाम



  • नवानगर प्रखंड के आथर पंचायत से रेखा देवी को कुल 859 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी  गीता देवी को कुल 792 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 67 रहा.

  • नवानगर प्रखंड के भटौली पंचायत से विजय कुमार सिंह को कुल 1001 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश को कुल 999 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 02 रहा.

  • नवानगर प्रखंड के रुपसागर पंचायत से ब्रिज कुमार सिंह को कुल 2186 मत प्राप्त हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार सिंह को कुल 1929 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 257 रहा.

  • नवानगर प्रखंड के परमानपुर पंचायत से चंद्रावती देवी को कुल 2371 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मीनिया देवी को कुल 1747 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 624 रहा.

बैकग्राउंड

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायतों व ग्राम कचहरियों के लिए पांचवें चरण का मतदान रविवार 24 अक्टूबर को संपन्न हुआ था. जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. पांचवें चरण की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. 27 अक्टूबर को भी मतगणना होगी. बता दें कि बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव होना है. पांचवें चरण में राज्‍य के 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान हुआ था. जिन प्रखंडों में मतदान हुआ था उनकी सूची नीचे देखें.





























































































































































  जिला   प्रखंड 
पटनाधनरुआ, खुशरूपुर और संपतचक
बक्सरनावानगर और केसठ
रोहतासबिक्रमगंज, अकोढ़ीगोला
नालंदावेन, एकंगरसराय
कैमूरमोहनिया
भोजपुरबिहिया और चरपोखरी
गयाफतेहपुर और वजीरगंज
नवादापकरीबरावां
औरंगाबाददाउदनगर
जहानाबादजहानाबाद
अरवलकरपी
सारणइसुआपुर, तरैया
सिवानपचरूखी और आंदर
गोपालगंजहथुआ
वैशालीबिदुपुर
मुजफ्फरपुरकुढ़नी
पूर्वी चंपारणआदापुर, पकड़ीदयाल और पताही
पश्चिमी चंपारणबगहा-2
सीतामढ़ीबाजपट्टी, पुपरी
शिवहरडुमरी कटसरी
दरभंगाबहादुरपुर
मधुबनीलदनिया, कलुआही और बासोपट्टी
समस्तीपुरहसनपुरा और रोसड़ा
सुपौलबसंतपुर
सहरसासौर बाजार
मधेपुराग्वालपाड़ा, टेढ़ागाछ
पूर्णियाके. नगर, श्रीनगर
कटिहारबलरामपुर और प्राणपुर
अररियाअररिया
लखीसरायचानन
शेखपुराशेखपुरा
बेगूसरायचेरियाबरियापुर और बखरी
खगड़ियाबेलदौर
मुंगेरहवेली खड़गपुर
जमुईलक्ष्मीपुर और बरहट
भागलपुरनारायणपुर और बीरपुर
बांकाअमरपुर

              




यह भी पढ़ें- 


Crackers Banned in Bihar: बिहार के 4 जिलों में इस बार दीपावली पर नहीं कर पाएंगे आतिशबाजी, जानें किसे मिली छूट


Chhath Puja 2021: औरंगाबाद के देव में छठ पर नहीं लगेगा मेला, हर साल आते हैं 15 से 20 लाख श्रद्धालु, जानें गाइडलाइंस

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.