सहरसा: आस्था का महापर्व छठ का बुधवार को तीसरा दिन है. छठ व्रती आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. वहीं, गुरुवार की सुबह का उगते हुए भगवान भासकर को अर्घ्य दिया जाएगा. हालांकि, इसी बीच बिहार के सहरसा जिला के झपरा टोला वार्ड नं. 39 महादलित टोला में लोगों ने जमकर बवाल किया है. जिला प्रशासन द्वारा पोखर की सफाई अभी तक नहीं कराए जाने की वजह से नाराज लोगों ने हंगामा किया है. 


छठ व्रती महिला को परेशानी होगी


महादलित टोला के लोगों ने पोखर की साफ सफाई को लेकर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि जब तक बिहार सरकार के मंत्री आलोक रंजन, जिला प्रशासन के अधिकारी और नगर परिषद के अधिकारी पोखर को साफ नहीं कराएंगे तब तक वे लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. स्थानीय पवन शर्मा की मानें तो झपरा टोला वार्ड नं- 39 में जो पोखर है, उसकी सफाई नहीं करवाई गई है. इस वजह से छठ व्रती महिला को परेशानी होगी. 


Bihar Politics: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, कांग्रेस ने इसे पेट्रोल-डीजल से जोड़ा, कहा- नीतीश कुमार ने हिसाब बराबर कर दिया


उन्होंने ये भी कहा कि कल बिहार सरकार के खेल मंत्री आलोक रंजन, डीएम और एसपी इस पोखर का निरीक्षण करने आये थे और आश्वासन भी दिया था कि एक घण्टे के अंदर सफाई करा दी जाएगी. लेकिन अभी तक साफ सफाई नहीं कराई गई है. इसलिए जब तक इस पोखर की सफाई नहीं कराई जाएगी. तब तक वो लोग प्रदर्शन करते रहेंगे. 


वहीं, रोहित दास की मानें तो झपरा टोला वार्ड नंबर- 39 महादलितों की बहुत बड़ी बस्ती है. जिलाधिकारी द्वारा इस गांव का अपमान किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि नगर परिषद के कर्मचारी संतोष कुमार ने कहा कि साफई नहीं करवाई जाएगी, जितना प्रदर्शन करना है कर लीजिए. ऐसे में जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि बिना देर किए पोखर को साफ कराया जाए.


यह भी पढ़ें -


BJP के पूर्व MLC टुन्ना पांडेय ने लगा दी गालियों की झड़ी, JDU सांसद कविता सिंह के पति को भी ‘घसीटा’, जानें पूरा मामला


Chhath Puja 2021: जीतन राम मांझी अपने गांव में करेंगे छठी मैया की आराधना, दीपा मांझी समेत तीनों बहुएं कर रहीं छठ