मुजफ्फरपुर: शहर के इमलीचट्टी बस स्टैंड के पास फैंस क्लब की ओर से आयोजित फलाहार कार्यक्रम में रविवार (15 अक्टूबर) को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस, लालू, नीतीश आतंकवादियों का समर्थन करें तो प्रशासन क्या करे? नवरात्रि में शिक्षकों के प्रति तुगलकी फरमान निकालते हैं. कभी रोजा में क्यों नहीं निकालते हैं? कहा कि तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया तो इसका जवाब आने वाले समय में मिलेगा. 


नीतीश कुमार को बताया तुगलकी फरमान वाला सीएम


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शिक्षकों के साथ सरकार के रवैये पर खूब बोले. उन्होंने नीतीश कुमार को तुगलकी फरमान वाला मुख्यमंत्री बता दिया. उन्होंने सवाल के लहजे में पूछा कि कभी रमजान के महीने में शिक्षकों को परेशान क्यों नहीं करते? दशहरा में उनका तुगलकी फरमान आ जाता है. रक्षाबंधन में स्कूल तो खोलते हैं लेकिन बच्चे ही नहीं आते हैं. इन तुगलकी फरमान को नहीं बदलेंगे तो आने वाले समय में इसका जवाब उनको मिल जाएगा. 


'जयकारा पर रोक लगाने वालों को जेल में डाले'


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग जयकारा पर भी रोक लगा रहे हैं. पुलिस-प्रशासन उसको जेल में डाले. गिरिराज सिंह ने भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान शहर के एक मोहल्ले में पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर उन्होंने प्रशासन पर उंगली उठाई. इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को चाहे जितनी भी आहूति देनी पड़े, देंगे. इसके पहले गिरिराज सिंह ने माता की आरती उतारकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.


बता दें कि बिहार में 16 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग शुरू हो गई है. यह 21 अक्टूबर तक चलेगी. सुबह 5:30 बजे से आवासीय ट्रेनिंग का कार्यक्रम शुरू हो गया है जो शाम 7 बजे तक चलेगा. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: पूर्व सांसद के 'टैबलेट' वाले बयान पर आई ललन सिंह की प्रतिक्रिया, अरुण कुमार को बताया टुटपुंजिया आदमी