पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने रविवार को कहा कि मुद्दा-विहीन विपक्ष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पिछड़ी जाति और उनके माता-पिता की गरीबी का मजाक उड़ा रहा हैं, उनमें सरकार के कल्याणकारी फैसलों पर बात करने की हिम्मत नहीं. जो लोग नौ साल बाद प्रधानमंत्री मोदी की जाति पूछ रहे हैं, उन्होंने कभी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जाति क्यों नहीं पूछी? कांग्रेस ने पिछड़े समाज के चरण सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में संसद का मुंह नहीं देखने दिया और एचडी देवगौड़ा की सरकार मात्र 11 महीने में गिरा दी. अब कांग्रेस की गोद में बैठे जेडीयू-आरजेडी (JDU-RJD) जैसे क्षेत्रीय दल भी पिछड़े वर्ग से आने वाले नरेंद्र मोदी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.


सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछड़े समाज से पहली बार कोई ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री बना है, जो कांग्रेस की कृपा पर निर्भर नहीं है और जो 9 साल से बिना एक दिन की भी छुट्टी लिए पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित समुदाय के करोड़ों गरीबों के लिए काम कर रहा है. क्या इस पर बात नहीं होनी चाहिए? जिस प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत का मान बढाया, उसे उसकी जाति के कारण अपमानित करने के लिए पूछा रहा है कि उनकी मां किसके घर बर्तन धोती थी और पिता किस स्टेशन पर चाय बेचते थे? क्या कोई राहुल गांधी की मां के अतीत पर चर्चा करता है?


'यही उनकी हताशा का कारण है'


बीजेपी नेता ने कहा कि देश का पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज 2024 के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के अपमान का बदला लेगा और ओछी बातें करने वालों को सबक सिखाएगा. आरजेडी और जेडीयू यह सोच कर हताश है कि मोदी के विरुद्ध जाने पर 2014 और 2019 में इनका क्या हश्र हुआ था. जेडीयू को 2014 में लोकसभा की दो सीट मिली थी और 2019 में आरजेडी का खाता नहीं खुला. बिहार के पिछड़े-अतिपिछड़े समाज ने एकजुट होकर पीएम नरेंद्र मोदी का साथ दिया. 2024 में यह समर्थन और बढेगा. यही उनकी हताशा का कारण है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: पूर्व सांसद के 'टैबलेट' वाले बयान पर आई ललन सिंह की प्रतिक्रिया, अरुण कुमार को बताया टुटपुंजिया आदमी