बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में गुरुवार को छठ घाट पर पहुंचे शख्स की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ.  मृतक के परिजनों समेत अन्य लोगों ने इस कदर बवाल काटा की पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ गई. नाराज लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बखरी में लगे दो वाहनों और पुलिस गश्ती वाहन में आग लगा दी. वहीं, डीएसपी के आवासीय कार्यालय और पीएचसी में तोड़फोड़ करते हुए जमकर रोड़ेबाजी की है. इधर, भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी है. घटना में कई पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा गांव निवासी नंदकिशोर रजक बागमती नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए थे. ऐसे में स्थानीय लोगों ने उसे आनन फानन पानी से निकाल कर इलाज के लिए बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. लेकिन हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद नाराज लोगों ने इलाज के अभाव में मौत का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है और पीएचसी प्रभारी को भीड़ को सौंप देने को कहा.


Chhath Puja 2021 Photos: डूबते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ महापर्व का तीसरा दिन, देखें कैसा रहा बिहार के नेताओं का छठ


मृतक के परिजनों ने कही यही बात


इस दौरान पत्रकारों के साथ भी हाथापाई की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि नहाने के दौरान नंदकिशोर गहरे पानी में चला गया था. लेकिन उसे रेस्क्यू करने वाला कोई घाट पर मौजूद नहीं था. न एनडीआरएफ की टीम थी, ना ही गोताखोर मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और बरखी पीएचसी पहुंचाया. तब वो जिंदा था. लेकिन उसे समय पर इलाज नहीं मिला, जिससे उसकी मौत हो गई. इस लापरवाही से नाराज होकर हंगामा किया गया है.


घटना के संबंध में एसपी अवकास ने बताया कि भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गई हैं. इसकी जांच की जा रही है. उपद्रवियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. दोषी चाहे जो भी हो बख्शे नहीं जाएंगे. एसपी ने बताया कि एक थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी इस घटना में जख्मी हुए हैं.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: सुपौल में तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजनों के साथ अर्घ्य देने पहुंचा था घाट


Bihar Crime: अररिया में जमीन विवाद में गरजी बंदूकें, गोलीबारी में शख्स की मौत, तीन घायल