पटनाः बिहार विधानसभा में सोमवार को विजय कुमार सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बीच हुई तीखी बहस के बाद आरजेडी (RJD) ने हमला बोला है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस तरह से आज विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल उठाया वही सवाल हम लोगों ने भी पहले उठाया है कि बिहार में अफसरशाही कायम है. आज बीजेपी के लोगों ने प्रश्न किया था, लेकिन लगता है मुख्यमंत्री पर उम्र का प्रभाव है. 


भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार जिस तरह से सदन में आग बबूला हो गए यह मर्यादा के खिलाफ है. वे आसन की मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने कहा था यह सरकार नहीं सर्कस है, आज साबित हो रहा है कि मुख्यमंत्री सर्कस कर रहे हैं और बिहार में महा जंगलराज कायम है. आज सदन में भी जंगलराज कायम किया गया है. मुख्यमंत्री ने आसन को निर्देश दिया है जबकि आसन निर्देश देता है. 


यह भी पढ़ें- Watch: मुख्यमंत्री का 'आक्रामक' रूप! विजय सिन्हा पर ही भड़क गए CM नीतीश, 'आप इस तरह सदन चलाएंगे? गलत कर रहे हैं'


विधायकों को अपमानित करने की बात
वहीं, दूसरी ओर भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आज हर विधायक अपमानित हो रहा है. बिहार में लोकतंत्र समाप्त होने पर है, वे सब दिन अधिकारियों को बचाते रहे हैं. बिहार का हर आवाम असुरक्षित महसूस कर रहा है. हर जगह भ्रष्टाचार का आलम है और मुख्यमंत्री उसपर पर्दा डालना चाहते हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा जिस तरह से मुख्यमंत्री ने कल बाढ़ को जिला बनाने की घोषणा की है, यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Bihar News: प्रश्नों के उत्तर की जगह मिला भोजपुरी गाना, दूसरा छात्र उससे भी आगे निकला, कहा- पास कर दीजिए शादी तय है!