पटनाः पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत संचालित बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है. प्रति लीटर दो से चार रुपये की वृद्धि की जा रही है. 11 नवंबर से नई दर लागू हो जाएगी. इधर दूध की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बिहार सरकार (Bihar Government) पर निशाना साथा है. मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद्र मिश्रा (Prem Chandra Mishra) ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हिसाब बराबर करने की बात कही.


कांग्रेस नेता (Congress Leader) प्रेम चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, “बिहार में सरकार ने सुधा दूध की कीमतों में प्रतिलीटर 3-4 रुपये की वृद्धि कर आम लोगों के उपर अतिरिक्त बोझ के साथ मंहगाई भी बढ़ा दी. नीतीश कुमार ने पेट्रोल डीजल पे 2-3 रुपये का टैक्स घटा कर दूध की कीमत बढ़ा हिसाब बराबर कर दिया.” बता दें कि नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया था कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रुपये एवं पेट्रोल में 3.20 रुपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है. इसी को लेकर प्रेम चंद्र मिश्रा ने तंज कसा है.






यह भी पढ़ें-  Tejashwi Yadav Birthday: लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन, पढ़ें तेज प्रताप ने बधाई में क्या लिखा


सुधा दूध की नई कीमत (दामः प्रति लीटर में)



  • फूल क्रीम : 56 रुपये

  • स्टैंडर्ड : 49 रुपये

  • गाय : 46 रुपये

  • टेट्रापैक टोंड दूध : 66 रुपये

  • टोंड : 44 रुपये

  • डबल टोंड : 40 रुपये

  • टी स्पेशल : 43 रुपये


आधा लीटर की नई कीमत



  • फूल क्रीम : 28 रुपये

  • स्टैंडर्ड : 25 रुपये

  • गाय : 24 रुपये

  • इक्लेस्टर टोंड दूध : 32 रुपये

  • टोंड : 23 रुपये

  • डबल टोंड : 21 रुपये

  • टी स्पेशल : 22 रुपये


क्यों बढ़ाई गई दूध पर कीमत?


रेट को बढ़ाने के पीछे सुधा का कहना है कि पेट्रोलियम पद्धार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण दूध का दाम बढ़ाना पड़ा है. इसके साथ ही किसानों एवं पशुपालकों से क्रय किए जाने वाले दूध के दरों में भी 2.32 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है. सूखा चारा में वृद्धि होने के कारण भी दाम बढ़ाने के पीछे एक कारण है. इन्हीं सबको देखते हुए दूध की कीमत बढ़ाई गई है. यहां बता दें कि इसके पहले इसी साल फरवरी में भी सुधा ने दूध की कीमत बढ़ाई थी.



यह भी पढ़ें- Gopalganj Liquor Case: गोपालगंज में शराब सिंडिकेट से जुड़े माफिया समेत 8 धंधेबाज गिरफ्तार, 7 लाख से अधिक कैश मिले