बेतिया: एक तरफ पूरा देश ईद की खुशी मना रहा है, आपसी भाईचारा बनाए रखने की दुआ कर रहा है तो वहीं बेतिया में एक भतीजे ने ईद के दिन नमाज पढ़ने जा रहे अपने चाचा को चाकू से गोद दिया. भतीजे ने चाचा के शरीर पर कई बार वार किया जिससे उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.


घटना भंगहा थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव की है. घायल चाचा रसीद मियां ने बताया कि, "मैंने अपने घरारी की जमीन दूसरे भाई के नाम लिख दी है, जिसको लेकर उसके तीसरे भाई और उसके पुत्र ने जान से मारने की धमकी पहले भी दी थी. आज जब नमाज पढ़ने जा रहा था उसी समय घात लगाए भतीजे नौशाद ने मुझ पर हमला कर दिया और मुझ पर चाकू से कई बार किए."


जमीन के लालच में आकर घटना को दिया अंजाम


आनन-फानन में परिजन रसीद मियां को लेकर बेतिया जीएमसीएच अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जमीन के लालच में आकर घटना को अंजाम दिया गया है. रसीद मियां ने अपनी जमीन अपने दूसरे भाई के नाम कर दी थी जिससे उनका तीसरा भाई और उसका पुत्र नाराज था. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.  

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव बोले- सरकार बनी तो भूमिहार के साथ ब्राह्मण पर भी देंगे ध्यान, BJP पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों का भ्रम टूटा

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी


भंगाहा थानाध्यक्ष रामनाथ यादव ने बताया कि घायल रशीद मियां के परिजनों ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. थानाध्यक्ष रामनाथ यादव ने बताया कि जल्द आरोपी भतीजे नौशाद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

ये भी पढ़ें- बिहार के सरकारी स्कूल की 'दबंग' मैडम! कहा- आउंगी लेट से जाउंगी समय से... जो करना है कर लीजिए, VIDEO देखें