पटनाः बापू सभागार में मंगलवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच द्वारा परशुराम जयंती मनाया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पहुंचे थे. वहीं पूरे बिहार से भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोग इस कार्यक्रम में आए थे. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी बन चुकी है. एमएलसी चुनाव में हमने पांच भूमिहारों को टिकट दिया. तीन जीत कर आए. बोचहां भूमिहार बहुल इलाका था. 36 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी को आरजेडी ने हराया है.


तेजस्वी बोले कि आरजेडी को बदनाम किया जाता था कि यह कुछ जातियों की पार्टी है लेकिन आज हर जाति, हर वर्ग के लोग मेरे साथ खड़े हैं. भूमिहार, ब्राह्मण समाज के लोग बुद्धिजीवी हैं. पढ़े लिखे होते हैं. अभी चुनाव नहीं है. हम आप लोगों का विश्वास जीतने आए हैं. आप हमें वोट दीजिए या न दीजिए लेकिन हमारी सरकार बनेगी तो हम आप पर ध्यान देंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दल समझते थे कि कुछ वर्ग के साथ उनका एग्रीमेंट है, लेकिन अब उन दलों का भ्रम टूट गया है.



यह भी पढ़ें- Jehanabad News: पिता के साथ मिलकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, मकसद जानकर आप भी कहेंगे ऐसा होता है क्या?


'बीजेपी समझती थी बंधुआ मजदूर'


भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्थापक आशुतोष ने कहा कि भूमिहार समाज को बीजेपी अपना बंधुआ मजदूर समझती थी. वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया. यह समाज अब उसी के साथ रहेगा जो उसको इज्जत देगा. तेजस्वी भूमिहार ब्राह्मण को इज्जत दे रहे. यह समाज अब तेजस्वी की ओर देख रहा. उन्होंने कहा कि बाभन के चूड़ा, यादव के दही, दोनों मिले तब बिहार में होई सब सही. मतलब भूमिहार-ब्राह्मण और यादव मिल गए तो बिहार में सब सही हो जाएगा.


बता दें भूमिहार समेत सवर्ण बीजेपी के वोटर माने जाते हैं. पिछले कुछ चुनावों में सवर्ण समाज खासकर भूमिहार आरजेडी की तरफ लामबंद होता दिख रहा है. आज के कार्यक्रम में आकर तेजस्वी ने भूमिहार-ब्राह्मण को साधने की कोशिश की है. बिहार में भूमिहार करीब छह फीसद हैं जबकि ब्राह्मण पांच फीसद हैं.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: बिहार में ट्रेन से उतर कर शराब पीने चला गया उप चालक, एक घंटे सात मिनट तक खड़ी रही सवाड़ी गाड़ी