सुपौलः बिहार के सुपौल में एक बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार को ईद के मौके पर एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया. घटना जिले की बीरपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर-5 की है. सात आना में नमाज अदा कर जैसे ही लोग उठा कि एक कार पीछे की ओर से चलती हुई आई और कई लोग उसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल लाया गया जहां इलाज हो रहा है. 


घटना के संबंध में जो प्राथमिक जानकारी आई है उससे कहा जा रहा है कि कार के चालक ने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया होगा जिसके कारण कार अचानक तेज गति में पीछे की ओर चलने लगी. इसके कारण यह हादसा हुआ है. घायलों को बीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बीरपुर थाने की पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Eid Al Fitr 2022: ईद पर पटना से लेकर जिलों तक में दिखा उत्साह, गांधी मैदान में उमड़ी भीड़, देख लें ये खूबसूरत तस्वीरें


जहां लोग अदा कर रहे थे नमाज वहीं खड़ी थी कार


बताया जाता है कि जिस जगह लोग नमाज अदा कर रहे थे उसी के बगल में एक कार खड़ी थी. लोग नमाज अदा कर अभी उठ ही रहे थे. तभी अचानक कार पर बैठे ड्राइवर ने रिवर्स गियर लगा दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक बच्ची समेत पांच लोग चपेट में आ गए.


सभी घायल खतरे से बाहर


इधर, घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर थाना के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. गलती से कार चढ़ी या कैसे हुई घटना इसकी पूरी जांच की जाएगी. डॉक्टर ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. सबका एक्सरे कराया गया है. इलाज किया जा रहा है. बीरपुर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि नमाज अदा करने के बाद जैसे ही शख्स अपनी गाड़ी स्टार्ट किया तो पता नहीं चला कि गाड़ी रिवर्स गियर में है. इसी कारण ये हादसा हुआ है.


यह भी पढ़ें- Jehanabad News: पिता के साथ मिलकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, मकसद जानकर आप भी कहेंगे ऐसा होता है क्या?