सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के पतरघट ओपी के पहाड़पुर की है, जहां शनिवार की देर रात वैलेंटाइन-डे को लेकर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी ने युवक की हत्या कर दी. दरअसल, उक्त युवक ने रात के अंधेरे में प्रेमी युगल को मिलते देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं, इसकी शिकायत गांव में कर दी, जिसके बाद लड़की के प्रेमी को गुस्सा आया और उसने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.


लड़की ने प्रेमी से की थी शिकायत


जानकारी अनुसार मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के डेफरा गांव की रहने वाली लड़की पहाड़पुर में अपने ननिहाल में रहती थी. यहीं पास के गांव सूरमाहा किशुनपुर के एक युवक से उसका प्रेम सम्बन्ध था. 12 फरवरी को दोनों प्रेमी युगल गांव के ही बांसबाड़ी में मिल रहे थे, जिसे युवक ने देख लिया और इसकी चर्चा गांव में कर दी. फिर क्या था लड़की ने इसकी सूचना अपने प्रेमी को दी और फिर प्रेमी ने युवक को बुला कर देर रात गोली मार दी. घटना के बाद घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


Bihar Politics: लालू के सिविल वार वाले बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, कहा- PM मोदी के रहते ऐसा न सोचे कोई


लड़की से पूछताछ कर रही पुलिस


मृतक के साला किशोर यादव ने बताया कि मृतक छोटू यादव (35) पहाड़पुर के वार्ड-15 के रहने वाले हैं, जो दिनेश पासवान के साथ खेत में गए थे. वहां उन्होंने प्रेमी युगल को देखा और इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को दे दी. ऐसे में लड़की ने इसकी सूचना अजीत को दी, जिसके बाद अजीत शनिवार की रात अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और छोटू कुमार को घर से बाहर बुला कर ले गया और फिर गोली मार दी. आनन फानन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर, घटना के बाद पतरघट ओपी की पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है. वहीं, उससे पूछताछ की जा रही है. 


यह भी पढ़ें -


Road Accident in Gopalganj: गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल


Bihar MLC Elections 2022: उम्मीदवारों का एलान कर 'फंसी' RJD, मांझी ने कसा तंज- सिर्फ मालदारों का विकास क्यों