पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने बीते दिनों हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि देश सिविल वार की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शासनकाल में देश सिविल वार की ओर बढ़ रहा है. अब उनके इस बयान पर राज्यसभा सांसद और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लालू टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हैं. लेकिन पीएम मोदी के रहते कोई सिविल वार की न सोचे.


दोनों बेटों में छिड़े वार की चिंता करें


सुशील मोदी ने कहा, " लालू प्रसाद ने जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के छात्र नेताओं का समर्थन किया था और अब वे कर्नाटक के हिजाब मुद्दे को फैलाने की साजिश से हमदर्दी दिखा रहे हैं. वे वोटबैंक के लिए सिविल वार तक की धमकी दे रहे हैं, जबकि ऐसे विचारों को जनता हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी. देश आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में है, तब कोई सिविल वार की सोच भी नहीं सकता. लालू प्रसाद अपने दोनों बेटों में छिड़े सिविल वार से निपटने की चिंता करें."


 






छह सालों के बाद घर लौटा था परिवार, दरवाजा खोलते ही देखा कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ी पुलिस 


परिवारवादी राजनीति को किया खारिज


राज्यसभा सांसद ने कहा, " चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यदि ईमानदारी को मूर्खता मानें तो किसी को क्या आश्चर्य होगा? इसी तरह जिस व्यक्ति ने पार्टी के शीर्ष पद 25 साल से कब्जा जमाए रखा, पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाया, बेटा-बेटी को एमएलए- एमपी बनवाने में संकोच नहीं किया, वह परिवार को राजनीति से दूर रखने वालों की महानता का मोल क्या समझेगा? जनता ही परिवारवादी राजनीति को खारिज कर सकती है." 


यह भी पढ़ें -


Road Accident in Gopalganj: गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल


Bihar MLC Elections 2022: उम्मीदवारों का एलान कर 'फंसी' RJD, मांझी ने कसा तंज- सिर्फ मालदारों का विकास क्यों