गयाः गुरुवार को गया व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए जेल से लाए गए दो आरोपियों में से एक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. इस दौरान फायरिंग की घटना से कोर्ट में अफरा तफरी मच गई. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हुए आरोपी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.


गौरतलब है कि गया विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर पिछले दिनों हुई गैंगवार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी हत्याकांड मामले में तिरेल यादव और बाबू धोबी जेल में बंद थे. आज गुरुवार को दोनों आरोपियों की पेशी होनी थी. इसके लिए उन्हें जेल से कोर्ट लाया गया था. पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोली मार दी और फरार हो गए. घटना के बाद टाउन डीएसपी पीएन साहू मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को बताया फिसड्डी, कहा- जनता सब जानती है, नीतीश सरकार सुधर जाए


मृतक का नाम बाबू धोबी है. गया विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर पिछले दिनों हुई गैंगवार में यह आरोपी था और जेल में बंद था. इस मामले में टाउन डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि इलाज के लिए युवक को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. तिरेल यादव और बाबू धोबी को पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान अपराधियों बाबू धोबी को गोली मार दी. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 


यह भी पढ़ें- Crime News: चलती ट्रेन में यात्री से रुपये लूटे, युवक को गाड़ी से नीचे फेंका, मगध एक्सप्रेस से बिहटा से बक्सर आ रहा था शख्स