पटनाः जिम ट्रेनर विक्रम सिंह (Gym Trainer Vikram Singh) को गोली मारने के मामले में पटना के फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर राजीव कुमार सिंह (Doctor Rajeev Kumar Singh) की पत्नी खुशबू जेल में है. पुलिस ने आरोप लगने के बाद पति-पत्नी दोनों को जेल भेजा था. अब बेल पर डॉक्टर पति बाहर है. इधर, अपने जन्मदिन पर खुशबू जेल में है. ऐसे में राजीव ने एक पोस्ट कर कई बातें लिखी. साथ ही यह भी लिखा है कि वो इस कांड से संबंधित कई साक्ष्य जुटा चुका है. राजीव ने पत्नी के जन्मदिन पर बधाई दी और प्यार का इजहार किया है. नीचे पढ़ें डॉक्टर राजीव की लिखी गई पोस्ट की बातें.


“खुशबू तुम्हारे जन्मदिन पर आज तुम्हें हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी जीवनसंगिनी आज के इस दिवस पर लिखते वक्त मेरी भावनाएं बगावत कर रहीं, अगर मेरे बस का आज होता तो जान देकर भी तुम्हें अपने पास लाता पर वक्त, साजिश, गलत आरोप और धोखेबाज लोगों के चलते आज पहली बार तुमसे तुम्हारे जन्मदिन पर दूर हूं!! खुशबू तुम मेरे जीवन के निर्माण का वो अंग हो जिसे कभी कोई अलग नहीं कर पाएगा, हर जन्म तुम मेरी हो.”


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ललन सिंह ने कहा- तेजस्वी यादव अव्यवस्था के प्रतीक, इन्हें रोजगार और बेरोजगारी पर बात करने का हक नहीं


“मैं हर मोड़ पर तुम्हारे साथ हूं. तुम्हारे कहने पर ही कितनों का सहारा बना मैं, तुम्हारा दिल इतना बड़ा है तुम हमेशा लोगों की मदद को तैयार रही, सदैव सबके लिए खड़ी रही, मुझसे लड़के लोगों की मदद कराती रही, पर सब बस खाने नाचने गाने आए और जलन में हमारे पीछे पड़ गए और साजिश का शिकार हमारे परिवार को बनाया. तुम कभी कमजोर मत पड़ना, जल्द ही तुम बाहर होगी. मैंने वह सारा सबूत जुटा लिया जो तुमको फंसाने में इस्तेमाल हुआ है. तुम्हारे जैसी कई महिला ऐसे शिकार हुई है उस आदमी से, मगर लोक लाज से सामने नहीं आई.”


“मगर अब चिंता मत करो सब अब सामने आएंगी तुम्हारा साथ देंगी. गंदे चरित्र वाले कुछ पत्रकार और आस्तीन के सांप जैसे लोगों की बातों में नहीं आना है. वह हमेशा महिला को ही गलत बोलते हैं उनका संस्कार ही ऐसा है, लात मारो ऐसे लोगों को जो महिला की रिस्पेक्ट नहीं करते. अब सब ठीक होगा, तुम्हारे जैसे दिल की जगह यहां है हमारे बीच. तुम जल्द ही फिर उसी उमंग से तुम समाज हित में लगोगी मैं जानता हूं पर इन भेदियों और धोखेबाजों को पहचानो अब. खुशबू एक बेहतर जीवन तुम्हारा इंतजार कर रहा और एक बड़ी सफलता तुम्हे अपना बनाने को बेकरार है. तुम राजनीति पारी खेलने के लिए तैयार रहो. हार्दिक शुभकामनाएं मेरी जिंदगी, मेरी अर्धांगिनी!!”


इधर पोस्ट लिखने के बाद एबीपी न्यूज ने डॉक्टर राजीव से बात की. राजीव ने कहा कि वो समय आने पर हर चीज का खुलासा करेंगे. जो पैसा लेकर बिके हैं इन सबका पब्लिक फोरम पर नाम लेंगे. सारे सबूत तैयार हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 17 मरीज, अकेले पटना से 11, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली से भी आए केस