बक्सरः बिहार के बक्सर में बुधवार की रात एक यात्री से ट्रेन में न सिर्फ लूट हुई बल्कि उसे लुटरों ने गाड़ी से नीचे भी फेंक दिया. यह घटना देर रात डुमरांव-बक्सर रेलखंड पर बरुना स्टेशन के पास की बताई जा रही है. रुपेश दुबे नाम का युवक बुधवार की रात अप मगध एक्सप्रेस से आरा से बक्सर यात्रा कर रहा था. इस दौरान चलती ट्रेन में लुटेरों ने पैसे लूट लिए. घटना को अंजाम देने के दौरान बरुना स्टेशन के पास चलती ट्रेन से फेंक दिया.


ट्रेन से नीचे फेंकने के बाद घायल युवक को किसी तरह जख्मी हालत में निजी नर्सिंग होम में लाया गया. युवक के रिश्तेदार ने कहा रूपेश दुबे आरा में ट्रासंपोर्ट में काम करता है. देर रात मगध एक्सप्रेस ट्रेन से पैसे लेकर बिहटा से बक्सर आने के दौरान बरुना स्टेशन के पास हरनाहा गांव के समीप चलती ट्रेन में लुटेरों ने 40 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद ट्रेन से फेंक दिया.


यह भी पढ़ें- Picnic Spot in Bihar: नए साल पर बिहार से बाहर घूमने की है तैयारी तो देख लें ये तस्वीरें, कोहरे की चादर से यहां शिमला के जैसा नजारा 


युवक की हालत अभी चिंताजनक


घटना की सूचना बक्सर स्टेशन प्रबंधक को मिलने पर युवक को घटनास्थल से लाकर निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है. निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर राजीव झा ने कहा की जख्मी हालत में इलाजरत किया गया है. उसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है.


स्टेशन प्रबंधक को है घटना की जानकारी


बता दें कि ट्रेन में कड़ी सुरक्षा के लाख दावे किए जा रहे हैं, फिर भी ट्रेन में ट्रेन लुटेरों के हौसले बुलंद हैं. एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम देकर, चलती ट्रेन से फेंके जाने की घटना सामने आई है. फिलहाल इस मामले की जानकारी बक्सर स्टेशन प्रबंधक को भी है. देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.


यह भी पढ़ें- Arrah News: बंदर को तड़पता देख जागी इंसानियत, इलाज कराते समय सीने से लगाकर रोने लगा युवक, 'तू नहीं बचा तो मर जाऊंगा'