Nawad Love Couple Marriage: बिहार के नवादा से शनिवार (27 अप्रैल) को शादी का एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक प्रेमी युगल की शादी थाने में ही करा दी गई और खुद पुलिस वाले बाराती बन गए. इस घटना के बाद थाना प्रभारी की खूब तारीफ हो रही है. ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 


थाने में प्रेमी युगल की शादी


दरअसल हुआ यूं कि नवादा के अति नक्सल प्रभावित इलाके से एक प्रेमी जोड़ा घर छोड़कर फरार हो गया था. एक हफ्ते के बाद परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. आवेदन मिलते ही 24 घंटा के अंदर पुलिस ने प्रेमी जोड़े को कौआकोल थाने में बुलाकर विवाह करवा दिया. यह शादी दोनों परिवार वालों की सहमति से कराई गई, जिसके साक्षी पुलिस वाले बने.


थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि "थाना क्षेत्र के रुपी गांव के प्रेमी युगल 20 वर्षीय नीरज चौधरी और 19 वर्षीय रानी कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों के माता-पिता की सहमति और उपस्थिति में कराई गई है. आचार्य बालदेव पाण्डेय ने दोनों प्रेमी- प्रेमिका के परिवार जनों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी कराया. दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई."


शादी की रस्म अदायगी होने के बाद दोनों प्रेमी युगल को कौआकोल थानाध्यक्ष ने कपड़ा और मिठाई देकर थाने से विदाई कर परिवार को सौंपा. इस मौके पर प्रेमी युगल की शादी देखने के लिए थाना परिसर में भीड़ उमड़ पड़ी और थाना के सिपाही से लेकर दारोगा तक बाराती बनाकर शामिल रहे.


दो सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग


थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों का दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उम्र होते ही शादी करने के लिए दोनों गांव छोड़कर फरार हो गए. इधर एक हफ्ता से परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं भी लड़की के पिता को कुछ भी पता नहीं चला तो शुक्रवार को थाना में आकर आवेदन दिया.


इसके बाद जांच शुरू की गई और 24 घंटे के अंदर लड़का लड़की को थाना बुलाया गया. दोनों बालिग हैं, प्रेमी जोड़े से बातचीत के बाद फिर परिवार के लोगों से बातचीत की गई. परिवार के लोगों ने शुरू में शादी से इनकार कर दिया. फिर समझने के बाद दोनों के परिवार वाले मान गए तब विवाह संपन्न कराया गया.  


ये भी पढेंः Elections 2024: 'लालू राज का मतलब माफिया राज, गुंडाराज, अपहरण और हत्याकांड', बीजेपी का तेजस्वी यादव को जवाब