BJP Leader On Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने बीते दिनों दूसरे चरण के मतदान प्रतिशत में कमी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण (Kuntal Krishna) ने शनिवार (27 अप्रैल) को उन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने गिरेबान में झांके, तब पीएम मोदी की बात करें.


बीजेपी का तेजस्वी यादव पर पलटवार


बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि "मोदी जी का मतलब है हर तरफ विकास, नई चमचमाती सड़कें, नये स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, नये अस्पताल, खुशहाल किसान, रोजगार के नये अवसर. जबकि लालू यादव तेजस्वी और आरजेडी राज का मतलब है- माफिया राज, गुंडाराज, उद्योगों का पलायन, लोगों का अपहरण, शिल्पी गौतम हत्याकांड." बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव पहले आप अपने गिरेबान में झांकिये. मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरा होने की गारंटी.


बता दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि पीएम मोदी खुद ही डिप्रेशन में चल रहे हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी का मतलब बताते हुए कहा था कि "मोदी का मतलब  आपको  बेरोजगारी मिलनी है. मोदी जी का मतलब महंगाई है. मोदी जी का मतलब पलायन है. मोदी जी का मतलब समाज को बांटना है." तेजस्वी यादव के इसी बयान पर बीजेपी ने जवाब दिया है.


दोनों चरण में वोटिंग पहले की अपेक्षा कम


दरअसल पहले और दूसरे चरण की वोटिंग में मतदान प्रतिशत में कमी देखी गई है. राजनीतिक विषलेशकों का मानना है कि जनता में सत्ता पक्ष के खिलाफ नाराजगी है, लेकिन सभी गठबंधन अपनी -अपनी जीत का दावा लगातार कर रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी दावा किया है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि जनता जान चुकी है नरेंद्र मोदी के रहते बेरोजगारी, मंहगाई अशिक्षा और पलायन दूर नहीं होगा. 


ये भी पढ़ेंः Gopalganj News: गोपालगंज में कांग्रेस नेता के घर फायरिंग मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद