Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. 'इंडिया' और एनडीए गठबंधन के नेता खूब बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने जमकर पीएम मोदी पर शनिवार को निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पीएम से कई सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए अग्निवीर जो लेकर ये लोग आए कि 18 साल में वह जाएगा और 22 या 24 वर्ष का होते होते वह घर बैठ जाएगा और हमारे प्रधानमंत्री जी 75 वर्ष में भी तीसरी बार एक बार और मौका मांग रहे हैं.


10 वर्षों तक इन्होंने कुछ किया नहीं है और ना यह भी बता रहे हैं कि अगला 5 साल में आपका विजन क्या है? आप क्या करना चाह रहे हैं? खासतौर पर बिहार से मैं हूं और बिहार के लिए आपने क्या किया है?


'वहां की जनता ढूंढ रही है आपको'


मीसा भारती ने कहा कि बिहार को आपने जो कहा था कि स्पेशल पैकेज मिलेगा, यहां पर फैक्ट्रियां लगेंगी, बंद पड़ी हुई चीनी मिलों से धुआं उठेगा और अगले चुनाव में मतलब 14 में वादा किया था. अगले चुनाव में चाय पिएंगे. जिस क्षेत्र में आपने वादा किया था वहां की जनता आपको ढूंढ रही है.






इनकी विदाई जनता कर रखी है तय- मीसा भारती


आरजेडी प्रत्याशी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का इतना स्तर नीचे आ गया है कि हमको लगता है कि मुखिया के भी चुनाव में प्रचार करने आएंगे. सिर्फ एक मोदी जी के चेहरे पर क्योंकि यहां पर इनके जितने भी उम्मीदवार हैं उनकी अपनी कोई भी छवि नहीं अच्छी है. मुझे लगता है और जनता को मोदी जी का चेहरा दिखाने की कोशिश है. इसको बिहार की जनता समझ चुकी है और इनकी विदाई तय कर रखी है.


ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: बिहार के दो-दो डिप्टी सीएम कौन सा काम करते हैं? चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने बताया