बगहा: जुगाड़ टेक्नोलॉजी की बात आए और बिहारियों की चर्चा ना हो, ऐसा संभव नहीं है. पूरे भारत में जुगाड़ टेक्नोलॉजी के मामले में बिहार अव्वल नंबर पर आता है. यहां कभी लोग 15-20 साल पुरानी बाइक के इंजन को ठेले में लगाकर गाड़ी बना देते हैं, तो कभी बांस के सहारे गांव में बिजली ले आते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में देखने को मिला है. यहां के बगहा में एक शख्स ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर बना दिया है. सुनकर आप चौक जाएंगे लेकिन ये सच है. हालांकि, ये हेलिकॉप्टर आसमान में उड़ेगा नहीं, सड़क पर चलेगा. 


इस वजह से कार को बनाया हेलीकॉप्टर


बता दें कि हेलीकॉप्टर नुमा यह गाड़ी खासकर दूल्हा-दुल्हन के बैठने के लिए बनाया जा रहा है. अक्सर आप फिल्मों में देखते होंगे कि हीरो अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने जाता है. ऐसे में आम लोगों को भी ये शौक होता है कि वो अपनी दुल्हनिया को लेने फिल्मी अंदाज में पहुंचे. ऐसे में उनके इसी शौक को पूरा करने के लिए बगहा में नैनो कार को मॉडलाइज कर हेलिकॉप्टर के जैसा तैयार किया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया भी पूरी हो गई है.


Bihar Politics: हिना शहाब के लिए 'बगावत' पर उतरे RJD MLA, कहा- लालू यादव को भी रोकने की औकात नहीं, जानें पूरा मामला


इस संबंध में कार की रिमॉडलिंग करने वाले मिस्त्री गुड्डू शर्मा ने कहा कि इस तरह के हेलीकॉप्टर को बनाने में डेढ़ लाख का खर्च है. जबकि इसको हाईटेक शक्ल देने में तकरीबन दो लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा. इससे लोगों को खर्च भी कम पड़ेगा. वहीं, उनका शौक भी पूरा हो जाएगा. इस हेलीकॉप्टर नुमा कार के अंदर सारी सुविधा उपलब्ध है, जो इसकी सवारी करने वाले के सफर को यादगार बना देगी. जोड़े के असली हेलीकॉप्टर की सवारी का सपना पूरा हो या ना हो ये हेलीकॉप्टर गाड़ी उन्हें एक अगल एक्सपीरिएंस जरूर देगी.


यह भी पढ़ें -


'सब नेतागिरी छुड़ा देंगे', ग्रामीणों को समझाने पहुंचे SDPO की 'दादागिरी', खुलेआम दी धमकी, वीडियो Viral


काम कम, हाजिरी में दम! एडवांस में ही अटेंडेंस बना देते थे डॉक्टर 'साहब', पोल खुली तो CS ने किया ये काम