सीवान: बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा से आरजेडी (RJD) के विधायक हरिशंकर यादव (Harishanker Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की भी औकात नहीं है कि वो मो. शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब (Hina Shahab) को राज्यसभा जाने से रोक दें. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि हिना अगर राज्यसभा जाने के लिए तैयार हो गईं और किसी ने रोका तो वे 'मैडम' के कहने पर विधायक पद से इस्तीफा भी दे देंगे. पत्रकार से बातचीत के दौरान आरजेडी विधायक ने कहा कि मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को 2024 के लोकसभा चुनाव का टिकट मिलना चाहिए. 


शहाबुद्दीन को भगवान मानते थे हरिशंकर


बता दें हरिशंकर यादव शहाबुद्दीन के करीबी मानें जाते हैं. साल 2016 में जब शहाबुद्दीन भागलपुर जेल से छूट कर सीवान पहुंचे थे, उस वक्त हरिशंकर यादव ने कहा था कि शहाबुद्दीन हमारे भगवान हैं. इस बयान के बाद वे सुर्खियों में आए थे. वहीं, जब मो. शहाबुद्दीन का निधन हुआ था, उस वक्त भी हरिशंकर यादव ने बयान दिया था कि मैडम हिना बोल दें तो अभी मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. अब फिर शहाबुद्दीन के परिजनों के संबंध में बयान देकर वे सुर्खियों में आ गए हैं. 


Bihar Crime: मोतिहारी में शख्स की गोली मारकर हत्या, मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास


ओसामा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव


मिली जानकारी अनुसार इसी साल मई महीने में आरजेडी की दो राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं. चर्चा है कि एक सीट पर लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) व दूसरी सीट पर मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जा सकता है. ऐसे में 2024 में लोकसभा सीवान की सीट से मो0 शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब चुनाव लड़ सकते हैं. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: जयमाला कराने के लिए दुल्हन के साथ स्टेज पर गई थी महिला, हर्ष फायरिंग में चली गई जान


'अपनों' पर आई आंच तो 'जल' उठे चिराग, CM नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जानबूझ कर किया ऐसा