Lok Sabha Elections 2024: मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा सांसद अजय निषाद ने मंगलवार (30 अप्रैल) को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सभी 40 सीटों पर बिहार में इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है. 40 सीटों पर समीकरण साधते हुए टिकट का वितरण हुआ है. बिहार बीजेपी के कुछ नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. वह याद रखें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही उनके सारे समीकरण टूटेंगे.


'ये चुनाव मेरे मान सम्मान की लड़ाई'


सांसद अजय निषाद ने आगे कहा, "मेरे पिता कैप्टन जय नारायण निषाद 4 बार सांसद रहे हैं. मुजफ्फरपुर मेरे पिता का बनाया हुआ है. मैं दो बार सांसद बना. बीजेपी ने मेरा टिकट यहां से काटकर एक बाहरी आदमी को उम्मीदवार बना दिया जिसको जनता पसंद नहीं कर रही है. आर पार की लड़ाई है. मेरे मान सम्मान की लड़ाई है. इसलिये चुनाव हम जीत रहे हैं.”


उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशियों का बयान आ रहा है कि केंद्र में बीजेपी फिर से आती है तो संविधान बदला जाएगा. इस पर बीजेपी आलाकमान कोई सफाई नहीं दे रहा है. जनता में डर का माहौल है. संविधान, आरक्षण के साथ छेड़छाड़ हुआ तो दलित, ओबीसी वर्ग के लोगों में उबाल आ जायेगा.


 मुजफ्फरपुर में 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग 


बता दें कि अजय निषाद मुजफ्फरपुर समाहरणालय में 30 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे, जहां 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजभूषण निषाद से है. अजय निषाद बीजेपी से कांग्रेस में आए हैं. 2019 में बीजेपी से जीते थे. अभी सांसद हैं. 2 बार बीजेपी से जीते हैं. 2019 में उन्होंने VIP पार्टी उम्मीदवार राजभूषण निषाद को करीब 4 लाख वोटों से हराया था. इस बार बीजेपी में टिकट नहीं मिला इसलिये अजय निषाद कांग्रेस में आ गये. राजभूषण निषाद को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ेंः KK Pathak Big Action: बिहार के सभी डीईओ और डीपीओ के वेतन पर लगी रोक, ये एक गलती पड़ी भारी