Lalu Yadav News: बिहार की सारण लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनती जा रही है. गुजरते वक्त के साथ चुनावी सरगर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. भाजपा ने सारण से मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद कोटे से रोहिणी आचार्य को टिकट मिला है. राजीव प्रताप रूडी ने रविवार को कहा कि उन्हें लालू यादव के स्वास्थ्य की चिंता सता रही है. बच्चे बुढ़ापे में मां-बाप की सेवा के लिए होते है. यहां तो सब उल्टा ही दिख रहा है.इतनी भीषण गर्मी में लालू जी अपने बच्चो के लिए छपरा में कैंप कर रहे हैं.


उन्होंने आगे कहा कि तबियत खराब रहने के बावजूद उनको उनके परिवार के लोग इतना परेशान कर रहे हैं कि उनको छपरा में कैंप करना पड़ रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'लालू जी छपरा कहां आते हैं? पांच-दस साल में भी कभी आए होंगे, लेकिन इन लोगों ने तो कैंप करवा दिया'


सुनील सिंह के बयान की हो रही थी चर्चा


बता दें कि सारण में राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कुछ दिन पहले पहुंची थीं. इस दौरान लालू यादव ने रोहिणी आचार्य के पक्ष में सभा को संबोधित किया था. वहीं, इस सभा में एक वाकया हो गया था. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की जुबान फिसल गई थी. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'आप सारण की राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को इतने जबरदस्त वोट से हराइए और इतने जबरदस्त वोट से जीताएं कि ये आने वाला इतिहास याद करे कि रोहिणी आचार्य भी एक शख्सियत थीं.'


लालू यादव को भी हारा चुके हैं राजीव प्रताप रूडी


सारण सीट पर जीत को लेकर आरजेडी ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. वहीं, सारण सीट आरजेडी की सीट मानी जाती थी. इस सीट से लालू यादव भी सांसद रह चुके हैं. इस बार उनकी बेटी रोहिणी आचार्य आरजेडी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं और बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे हैं. राजीव प्रताप रूडी इस सीट से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. वो लालू यादव को भी हारा चुके हैं.


(आईएएनएस से भी जानकारी)


ये भी पढे़ं: Asaduddin Owaisi: 'दूल्हे भाई के बगैर जिंदा...', किशनगंज पहुंचे ओवैसी तेजस्वी यादव को लेकर ये क्या बोल गए?