पटना: परिवार और पार्टी में चल रहे विवाद के बीच चिराग पासवान ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी के दौरान उन्होंने अपने चाचा पशुपति पारस पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, " पापा (रामविलास पासवान) के जाने से अनाथ नहीं हुआ था. आज अनाथ महसूस कर रहा हूं. वो (पशुपति पारस) मुझे एक बार बोलते, मैं पद छोड़ देता." वहीं, चिराग ने सीधे तौर पर जेडीयू पर उनकी पार्टी को तोड़ने का भी आरोप लगाया है.


संघर्ष के रास्ते पर चलने के लिए तैयार नहीं थे


चिराग पासवान ने कहा, ''बिहार चुनाव के दौरान, उससे पहले भी, उसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा और खास तौर पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) द्वारा हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास निरंतर किया जा रहा था. मेरी पार्टी के पूरे समर्थन के साथ मैने चुनाव लड़ा. कुछ लोग संघर्ष के रास्ते पर चलने के लिए तैयार नहीं थे. मेरे चाचा ने खुद चुनाव प्रचार में कोई भूमिका नहीं निभाई. मेरी पार्टी के कई और सांसद अपने व्यक्तिगत चुनाव में व्यस्त थे.''


जेडीयू प्रवक्ता ने कही ये बात


अब चिराग के इस आरोप पर जेडीयू का रिएक्शन आया है. पार्टी प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा, " वाह, बुझे हुए चिराग, आपसे खुद पार्टी नहीं संभली क्योंकि आप उस लायक नहीं थे, काबिलियत नहीं थी. पार्टी हाथ से फिसल गई, टूट गई तो आरोप जनता दल यूनाइटेड पर लगा रहे हैं. आपके पिता (रामविलास पासवान) जब तक थे,  तब तक पार्टी संभली क्योंकि उनमें काबिलियत थी, उसके बाद नहीं संभली क्योंकि आप नाकाबिल हैं. तो इसमें जेडीयू कहाँ से आ गई."


निखिल मंडल ने कहा, " आप कह रहे हैं कि जेडीयू ने आपकी पार्टी तोड़ दी. लेकिन सच्चाई ये है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आपने अपने चिराग में जो लालटेन वाली केरोसिन भरी, उसी कारण आप धू-धू करके जल गए. खुद में काबिलियत लाइये, लोग चुनेंगे. अगर खुद में काबिलियत नहीं होगी, तो लोग ऐसे ही छोड़ कर चले जांएगे."


बता दें कि चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच पार्टी के मालिकाना हक को लेकर विवाद छिड़ गया है. पांच सांसदों को अपने पाले में करके पशुपति पारस ने पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने का मूड बना लिया है. हालांकि, चिराग अपने पोजिशन को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.


यह भी पढ़ें -


बीमार पत्नी को साइकिल पर बैठाकर 26 KM दूर अस्पताल पहुंचा पति, नहीं मिली एंबुलेंस


चिराग पासवान ने JDU पर लगाया पार्टी तोड़ने का आरोप, चाचा पशुपति पारस को लेकर दिया बड़ा बयान