वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के महिला थाने से जुड़ा हुआ है, जहां सोमवार की देर शाम घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. दरअसल, बीती शाम हाजीपुर महिला थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिजली विभाग के लाइन मैन का चालान काट दिया. इस बात से नाराज लाइन मैन ने थाने के सामने लगे खंभे पर चढ़कर थाने की बिजली काट दी. बिजली गुल होने के बाद पुलिस कर्मी अंधेरे में मोबाइल का फ्लैश जलाकर काम करते दिखे.


थाना अध्यक्ष ने की कार्रवाई 


हालांकि, जब पुलिस कर्मियों को सारा माजरा समझ आया को उन्होंने थाना अध्यक्ष को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बिजली काटने वाले कर्मी को पकड़ कर थाने में बैठा लिया गया. वहीं, विभाग के अधिकारियों को थाने में बुलाया गया. ऐसे में जेई थाने पहुंचा, जहां अंधेरे में पुलिस कर्मी उन्हें फटकारते सुनाई दिए. इधर, जेई चुपचाप बाते सुनता दिखा.


 






Budget 2022: ‘निर्मला सीतारमण ने हम सभी बिहारवासियों को निराश कर दिया’, केंद्रीय बजट पर बोले JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा


जानें क्या है पूरा मामला 


जानकारी अनुसार थाने के सामने गाड़ियों की जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने बिजली विभाग के लाइन मैन को रोका और कागज दिखने को कहा. लेकिन गाड़ी के कागजात पूरे नहीं थे, ऐसे में सिपाही ने कर्मी के हाथ में चालान काट थमा दिया. इधर, चालान कटने से नाराज बिजली विभाग का कर्मचारी तुरंत थाने के सामने लगे खंभे पर चढ़ गया और थाने की लाइन काट दी. इसके बाद घंटों ड्रामा चला. हालांकि, दो विभागों की बात होने की वजह से अधिकारियों ने आपस में सुलह कर लिया. वहीं, वापस से कनेक्शन जोड़ा गया. 


यह भी पढ़ें -


Corona Guidelines: बिहार में खोले जा सकते हैं स्कूल, शादियों में अभी 50 लोगों की अनुमित, इसमें भी मिल सकती है राहत


Viral Video: बिहार में आज भी हो रहा ‘पकड़ौआ विवाह’, समस्तीपुर के इस वीडियो को देख कह बैठेंगे- अभी भी ऐसा होता है क्या?