समस्तीपुरः कई बार आपने सुना होगा कि किसी युवक का पकड़ौआ विवाह कर दिया गया. बिहार से ऐसी खबरें ज्यादा आती हैं. एक बार फिर समस्तीपुर में एक युवक का पकड़ौआ विवाह कराया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक अपनी बहन को ससुराल पहुंचाने आया था. इस दौरान उसके ही रिश्तेदारों ने ग्रामीणों के सहयोग से मिलकर पकड़ौआ विवाह करा दिया. वायरल हो रहा वीडियो दमोरवा प्रखंड का बताया जा रहा है.


लोगों ने युवक की एक नहीं सुनी


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बार-बार लोगों से मिन्नतें करता रहता है, लेकिन उसके रिश्तेदार और ग्रामीण उसकी एक नहीं सुनते हैं. इसके बाद उसे खुदनेश्वर स्थान मंदिर में ले गए और वहां लड़की से शादी करा दी. वीडियो में यह सुना जा सकता है कि युवक मौजूद लोगों से कह रहा है कि उसके ऊपर भी माता-पिता हैं. वह अपनी मर्जी से शादी नहीं कर सकता है, लेकिन लड़के के बहनोई और ग्रामीणों ने उसकी एक नहीं सुनी. युवक को कुछ लोग माथे पर पाग पहनाकर जबरन शादी करवाने लगे.






यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का ग्राफ गिरा, 24 घंटे में 748 केस, कैमूर और खगड़िया में एक भी नया मरीज नहीं 


वीडियो में युवक का जीजा भी है जो शादी के लिए समर्थन कर रहा है. इसको लेकर बेगूसराय के साठा गांव के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह खेसराहा गांव में अपनी बहन को पहुंचाने आया था. लड़की पक्ष के लोगों ने उसे जबरन पकड़ लिया है और मंदिर में शादी कराई है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि लड़के ने लड़की वालों से बाइक की मांग की थी और पूर्व में शादी की  सहमति भी दी थी.


इसके बाद एजेंसी में नई बाइक भी युवक की पसंद पर खरीदी गई लेकिन अब परिवार के दबाव में आकर उसने शादी से इनकार कर दिया. शादी से इनकार के बाद गांव समाज के लोगों ने लड़के को उस वक्त पकड़ लिया, जब वह अपनी बहन को पहुंचाने खेसराहा गांव आया था. फिलहाल युवक के जीजा ने लड़के और उसकी पत्नी को अपने घर में रखने की बात कही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Board Intermediate Exam: आज से बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा, सेंटर पर पहुंचने से पहले जानें जरूरी बातें, नहीं होगी दिक्कत