पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज एक बार फिर पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभी तक लालू यादव रिम्स डायरेक्टर के बंगले में रह रहे थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि दो दिन पहले बिहार विधान सभा अध्यक्ष के चुनाव के पूर्व कथित तौर पर ऑडियो वायरल होने के बाद यह कदम उठाया गया है. रिम्स प्रशासन ने लालू यादव को निदेशक बंगले से अस्पताल के पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने के संबंध में आदेश जारी किया था. आदेश जारी होते ही पुलिस और प्रशासन के लोग रिम्स डायरेक्टर बंगला पहुंच गए प्राप्त सूचना के मुताबिक आज शाम को करीब चार बजे उन्हें पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
बताते चलें कि चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी करार दिये जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची के बिरसा मुंडा जेल में थे. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के बाद उन्हें रांची स्थित रिम्स में भर्ती किया गया था. करीब दो साल से उनका रिम्स में इलाज चल रहा है कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण के खतरे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें निदेशक बंगला में शिफ्ट कर दिया था
दरअसल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बीजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी और भाजपा विधायक ललन पासवान ने आरोप लगाया है कि जेल में रहते हुए वे कथित तौर पर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और बिहार में गठित एनडीए सरकार को गिराने के लिए नेताओं और विधायकों को लालच दे रहे हैं. साथ हीं हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया है. जीतनराम मांझी ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव उनसे भी लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहे थे और इसके लिए उनकी पार्टी के लोगों को फोन कर रहे थे.वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हे एनडीए से अलग करने के लिए कई बड़े प्रलोभन लगातार दिए जा रहे हैं.