पटना: बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार की रात भीषण आग लग गयी. पुलिस लाइन में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इधर, आग की वजह से कई सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए जिसने आग को और ज्यादा भयावह बना दिया. आग बढ़ने की वजह से आसपास की कई गाड़िया आग के चपेट में आ गईं. कई हथियारों के भी जलने की सूचना मिल रही है.


काफी मशक्कत के बाद बुझाई गयी आग 


इधर, पुलिस लाइन में आग लगने की खबर सुनकर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई. इस दौरान बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.






काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, आग वजह से कई सामान जल गए हैं और काफी नुकसान हुआ है.


यह भी पढ़ें - 


Bihar Board Inter 2021 Results: शिक्षा मंत्री कल इतने बजे जारी करेंगे इंटर की परीक्षा का रिजल्ट

बिहार: एक्शन मोड में विधानसभा अध्यक्ष, गृह सचिव और DIG से विधायक पिटाई मामले में मांगी रिपोर्ट