बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में पूर्व जिला पार्षद की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया चौक की है, जहां बीती रात पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा की हत्या कर दी गई. मृृतक कांग्रेस नेता इरशाद मुखिया के बहुत करीबी माने जाते थे. घटना रविवार के रात के करीब 9 बजे की है.


साथियों के साथ बैठे हुए थे पूर्व जिला पार्षद


मिली जानकारी अनुसार मृतक पूर्व जिला पार्षद बीती रात अपने साथियों के साथ सिरसिया चौक पर बैठे हुए थे. इसी क्रम में हथियार बंद अपराधी गाड़ी से पहुंचे और दया वर्मा को गोली मारकर फरार हो गए. इधर, उनके साथ बैठे लोगों ने उन्हें आननफानन बगहा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों की मानें तो मौके पर ही दया वर्मा की मौत हो चुकी थी.


ठेकेदारी विवाद में की गई हत्या


घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय थाना पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सर्च अभियान चला रही है. घटना के संबंध में बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार मामला ठेकेदारी विवाद से संबंधित है. फिलहाल घटना की जांच चल रही है, इसलिए कुछ स्पष्ट कहा नहीं जा सकता. वाहन और कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. जांच पूरी होने पर इसकी सूचना दी जाएगी.


यह भी पढ़ें - 


पटना में बंदूक की नोक पर महिला से लूट, हथियार दिखाकर सोने की चेन और अंगूठी ले भागे अपराधी

JDU नेता ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा- बच्चों को केवल पैसे दिए, संस्कार नहीं