पटना: बिहार की राजधानी में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. अपराधी अब घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी का है, जहां एक महिला से दो लुटेरों ने हथियार के बल पर हीरे की अंगूठी के साथ-साथ सोने की चेन, कान की बाली और कई जेवरात लूट लिए. इस घटना के बाद इलाके को लोग हैरान हैं.


पतंजलि प्रोडक्ट्स बेचने के बहाने आए थे अपराधी


घटना के संबंध में महिला ने बताया कि पतंजलि प्रोडक्ट बेचने के बहाने दो लोग घर में आए और हथियार दिखाकर उन्होंने जितने गहने पहने हुए थे, सब लूट कर भाग गए. महिला ने कहा कि दोनों व्यक्ति पहले मेरे घर के मुख्य द्वार पर आए, उन्होंने मुझसे पतंजलि प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जानकारी ली. जब महिला ने प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की हामी तो वे गिफ्ट देने की बात करने लगे. लेकिन उन्होंने इस गिफ्ट को लेने से मना कर दिया और घर के अंदर चली आयी.


बंदूक की नोक पर घटना को दिया अंजाम


इधर, कुछ देर बाद दोनों व्यक्ति घर के दूसरे दरवाजे से अंदर घुस गए. दरअसल, महिला के घर में काम चल रहा था, इसलिए दूसरा दरवाजा खुला था. उन्होंने दोनों को अंदर देख कर चौंकते हुए बाहर जाने को कहा, तभी उन लोगों ने महिला से कहा कि उनके पास एक ऐसा समान है जिससे सोना भी साफ हो जाता है. इसके जवाब में महिला ने उन दोनों को यह कहते हुए वापस जाने को कहा कि आज की तारीख में सोना कौन घर में रखता है.


ये सुनते ही एक व्यक्ति ने बंदूक निकाल कर महिला से सभी गहने उतारने को कहा. इसके बाद महिला सहम गयी और अपने हाथ में पहने हीरे और सोने की अंगूठी के साथ गले की चेन और कान की बाली उतार कर उन्हें सौंप दी. सोना और हीरा मिलते ही दोनों व्यक्ति वहां से फरार हो गए.


अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस


घटना के बाद महिला ने स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं, जिसकी तलाश में पुलिस कर रही है. हालांकि, इस मामले में पुलिस को अभी कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है.


यह भी पढ़ें -


ड्राइवर ने बीच रास्ते में नेपाली महिला को बस से उतारा, विरोध करने पर गोली मारने की दी धमकी

वैलेंटाइन्स डे पर सनकी आशिक ने बंदूक की नोक पर लड़की को किया प्रपोज, कहा- जल्दी बोलो 'I Love You'