आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को सहरसा में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर तेजस्वी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. कहा कि हम लोग बिहारी हैं, बाहरी से डरने वाले नहीं हैं. दो लोग गुजरात से आकर बिहार चलाने का काम कर रहे हैं, बिहार को बिहारी चलाएगा कि बाहरी चलाएगा?
एनडीए पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने पूछा कि 20 साल इन लोगों ने बिहार में क्या किया? सबसे ज्यादा बेरोजगारी और पलायन है. जो घोषणा तेजस्वी ने की उसकी नकल कर रहे हैं. फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में विक्ट्री चाहिए बिहार में? तेजस्वी ने ठेठ अंदाज में कहा कि जब लालू जी नहीं डरे तो उनका बेटवा डरेगा.
'14 तारीख को महागठबंधन की सरकार बनेगी'
सभा में आए लोगों से तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे जाने के बाद एक भी बहाली ये लोग नहीं निकाल पाए. हमारे पास विजन है. हम चाहते हैं कि बिहार के हर जिले में कारखाने खुले. अच्छा अस्पताल बने. स्कूल बने. महंगाई कम हो. नौकरी मिले. ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं जहां किसानों की आय दोगुनी हो. 14 तारीख याद रखिएगा,14 तारीख को आपकी महागठबंधन की सरकार बनेगी."
तेजस्वी ने वादा किया कि सरकार बनने के 20 महीने के अंदर कोई परिवार नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका साथ चाहिए. उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर जो 1000 रुपया का है उसे वे 500 रुपये कर देंगे. माई बहिन योजना लाई जाएगी. हर महीने माताओं-बहनों के खाते में 2500 रुपये डाले जाएंगे. सरकार बनने के बाद एक साथ एक साल का 30,000 रुपया डलावाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर किया हमला, 'गठबंधन कर गलती हुई'