बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को समस्तीपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे. सभा से पहले पीएम मोदी ने कर्पूरी ग्राम का दौरा किया और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. चुनाव सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर हमला किया. माना कि उन्होंने आरजेडी से गठबंधन कर गलती की थी.
नीतीश कुमार ने कहा, "जानते हैं… दो बार गलती हुआ था. हमने देखा सब गड़बड़ है उसको हटा दिया… जहां से हम लोग का शुरू हुआ था अब वहीं रहेगा. कभी बाएं दाएं नहीं होगा."
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. सभी क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. शुरू से ही महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है. हाल ही में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की शुरुआत की गई है. इसके तहत 10 हजार रुपये की राशि दी जा रही है.
'कभी कोई महिला के लिए काम किया था?'
नीतीश कुमार ने कहा, "2005 से पहले बिहार ऐसी हालत में था कि लोग परेशान थे. उसके पहले जो सरकार थी उसको भी मौका मिला था. कभी कोई महिला के लिए काम किया था? उसको (लालू) हटना पड़ा था तो अपनी पत्नी को सीएम बनवाया था. यही सब न धंधा करता है. ई सब अपने परिवार के लिए काम कर रहा है. अभी आप हम लोगों को देख लीजिए कोई परिवार के लिए काम नहीं करता है. पत्नी, बेटा, बेटी यही कर रहा है."
नीतीश कुमार ने वोट देने की अपील की
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में अब कोई झगड़ा-झंझट नहीं होता है. सभी के लिए काम किया है, चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो या फिर महादलित हो. दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा में आए लोगों से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशियों को वोट दें.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: सहरसा में तेजस्वी यादव की हुंकार, 'जब लालू जी नहीं डरे तो बेटवा डरेगा'