Vijay Sinha On Lalu Yadav: बिहार की आरा लोकसभा सीट पर मंगलवार (07 मई) को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने नामांकन में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राम कृपाल यादव को लालू का हनुमान बताया. उन्होंने कहा कि लालू यादव उनसे चप्पल-जूता उठवाते थे, बेटी का चप्पल उठाने के लिए बोलते थे, इसलिए रामकृपाल अपने स्वाभिमान को बचाने के लिए बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी से वो दो बार सांसद बने. 


लालू यादव पर जमकर बरसे विजय सिन्हा


विजय सिन्हा ने कहा, "लालू यादव का हनुमान कहलाने वाले, दाहिना हाथ कहे जाने वाले राम कृपाल यादव आरजेडी छोड़कर भाजपा में क्यों आए. वो आंख में आंसू भर कर के आए थे. वो लालू का चप्पल-जूता उठाते थे, लालू यादव बेटी का चप्पल उठाने के लिए बोलते थे. एक स्वाभिमानी अपने स्वाभिमान को नहीं बेच सकता. वो बीजेपी में आके तीन बार सांसद बने मंत्री बने और सम्मान के साथ जी रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी है जो हर समाज का सम्मान करती है."


उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ये भ्रष्टाचारी लोग नोटों की ढेर पर सोते हैं. भ्रष्टाचार के नायक लालू यादव राजनीति की पवित्रता को नष्ट करके परिवारवाद को आगे बढ़ाते हैं. अपने हटे तो अपने जाति को उत्तराधिकारी नहीं बनाए. वह अपना पुत्र को उत्तराधिकारी बनाएं पुत्र कैसा है, दो बार उप मुख्यमंत्री बना. 15 साल माता-पिता और 5-6 साल हमारे मुख्यमंत्री नीतीश जी के साथ रहा. पांच विभाग के मंत्री थे एक भी नियुक्ति अपने विभाग में नहीं किया, लेकिन 17 साल बनाम 17 महीना का ढोल बजा रहे हैं.  


आरजेडी शासन की दिलाई याद 


विजय सिन्हा यहीं नहीं रुके आगे कहा ये वही बिहार था, जो सम्मान से जीना चाहता था तो अपराधियों की गोली खाता था. अब ना एमवाई समीकरण काम आएगा, ना बाप समीकरण काम आएगा. यह चुनाव बिहार का भविष्य बनाने के लिए है, जिस जंगलराज ने जातीय लहर के कहर से डरा दिया था. बिहारी शब्द को जिसने बदनाम किया. अब बिहारी को लूटने वाला नहीं बल्कि बिहारी की सेवा करने वाला सेवक चाहिए. यह सच है कि घर का मालिक अगर ईमानदार और चरित्रवान होता है घर की प्रतिष्ठा गांव में बढ़ जाती है.


ये भी पढ़ेंः RK Singh Assets: आरा से BJP के दिग्गज प्रत्याशी आरके सिंह के पास कितनी दौलत? जानकर रह जाएंगे दंग