Bihar News: औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ पर मंगलवार की शाम हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के कर्मा बसंतपुर टोले के लेदी दोहर निवासी 30 वर्षीय अनोज कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई.


औरंगाबाद से कोलकाता जा रहा था युवक


घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है. अनुज की मौत के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई. बताया जाता है कि अनोज कोलकाता के किसी फैक्ट्री में काम करता था और एक माह की छुट्टी में अपने गांव आया हुआ था. वहीं, आज रात उसे कोलकाता जाना था, जिसके लिए बाइक से वह औरंगाबाद आ रहा था. इस दौरान कामा बिगहा मोड़ के समीप बदमाशों ने उसे गोली मार दी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.


सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस


घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात करते हुए आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गए. पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुट गई है. घटना के पीछे का कारण क्या है? इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.


ये भी पढे़ं: Bihar Lok Sabha Elections: उपेंद्र कुशवाहा ने बताई पवन सिंह की 'जमीनी हकीकत' वाली बात! चुनाव से पहले बड़ा बयान