रोहतास: बिहार के रोहतास से रविवार को अपराधियों द्वारा दो लोगों को गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. पहली घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ले की बताई जा रही है, जहां शनिवार की देर रात अपराधियों ने शख्स को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बक्सर जिला के नवानगर निवासी पप्पू चंद्रवंशी का 22 वर्षीय बेटा नागेंद्र चंद्रवंशी उर्फ बिट्टू उर्फ भुअर बताया जा रहा है.


मिली जानकारी अनुसार मृतक को दो गोली मारी गई थी. घटना के बाद आनन-फानन लोगों ने उसे स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक भूअर कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. उस पर 2 साल पहले नवरतन बाजार में हुए गोलीकांड के साथ-साथ नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ले में गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल करने का आरोपी था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका था.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव निवासी कुख्यात अपराधी शिबू पटेल का सहयोगी बताया जा रहा है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.


वहीं, दूसरी घटना सासाराम मुफस्सिल थाना अंतर्गत बनरसिया (बेदा) गांव की है है, जहां अज्ञात अपराधियों ने 32 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला बनरसिया गांव निवासी मटर नट की बेटी सोनी देवी बताई जाती है. घटना की जानकारी देते हुए मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दीपावली की रात अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दिया है. महिला को तीन गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हत्या को लेकर जांच जारी है.


यह भी पढ़ें -


RJD सांसद मनोज झा ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- '40 सीट लाने वाले मुख्यमंत्री बनने का देख रहे सपना'


सुशील मोदी ने कहा- कार्यकर्ता का पद तो कोई नहीं छीन सकता, गिरिराज सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया