गयाः जिले के मोहड़ा प्रखंड की दरियापुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नरेश पंडित के विजय जुलूस में फायरिंग के दौरान 13 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. घटना सोमवार देर शाम की है. हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे को पेट में गोली लग गई. आनन-फानन में लोग अस्पताल लेकर गए लेकिन उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. वहीं गोली लगने के बाद विजय जुलूस में शामिल लोग इधर-उधर फरार हो गए.


जानकारी के अनुसार, दोबारा चुनाव जीतने के बाद पंचायत के सभी गांव में लोगों से मिलकर आशीर्वाद लिया जा रहा था. इसी दौरान जुलूस से किसी ने फायरिंग कर दी. इसमें गोरे लाल पांडेय के 13 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार को पेट में गोली लग गई. घायल रितिक को परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर देखकर उसे वजीरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई.


एसएसपी के निर्देश पर जांच शुरू


यह पूरा मामला मोहड़ा प्रखंड के मालती गांव का है. सोमवार को जब इस गांव में मुखिया नरेश पंडित अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसी दौरान यह हर्ष फायरिंग की गई है. विजय जुलूस पर रोक है इसके बावजूद गांव में सोमवार को जुलूस निकाला गया. इस मामले में एसएसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर डीएसपी विनय कुमार शर्मा जांच कर रहे हैं.


घटना के संबंध में गया के एसएसपी आदित्य कुमार (SSP Aditya Kumar) ने बताया कि मोहड़ा में मुखिया के विजय जुलूस के दौरान हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत की सूचना मिली है. इस मामले में थाने को प्राथमिकी दर्ज करने व चिह्नित करने और कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है.



यह भी पढ़ें- 


Supaul News: पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में था युवक, ग्रिल में मारकर सिर फोड़ा, घर वाले मंदिर गए तो मार ली गोली


Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, लोगों ने कर दिया हमला, दारोगा समेत कई जख्मी