मुजफ्फरपुरः रविवार की देर रात चुनाव परिणाम के बाद वार्ड सदस्य के समर्थकों द्वारा शराब की पार्टी मनाई जा रही थी. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो छापेमारी करने के दौरान पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में दारोगा समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस की ओर से भी लाठीचार्ज की गई जिसमें करीब दर्जन भर ग्रामीणों के घायल होने की बात कही जा रही है.


ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प


जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के बाद रविवार को सकरा प्रखंड में हुए मतदान की गिनती हो रही थी. इस दौरान जीत के बाद वार्ड सदस्य बलिराम और उसके समर्थक जब गांव लौटे तो किसी ने पुलिस को सूचना दी कि शराब की पार्टी हो रही है. पुलिस छापेमारी करने पहुंची. इसके बाद ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हो गई.


मामला बढ़ने के बाद जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. उसके बाद लाठीचार्ज हुआ. वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश की जा रही है. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


इस वजह से बढ़ गया विवाद


बताया जाता है कि स्थानीय लोग पुलिस से सूचना देने वाले की पहचान पूछ रहे थे. पुलिस ने जब नहीं बताया तो इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया. स्थानिय लोगों ने पुलिस को ही बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद सूचना मिलने पर जिला और अन्य थानों की पुलिस वहां पहुंची और बंधक बनाई गई पुलिस को छुड़ाया.



यह भी पढ़ें- 


जयप्रकाश नारायण की जयंती पर महिला चरखा समिति पहुंचे नीतीश कुमार, कहा- उनके विचारों को भुलाया नहीं जा सकता


Bihar By-Election: जेडीयू ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, नीतीश कुमार नंबर एक पर, यहां देखें सबके नाम